Jaipur Lok Sabha Seat 2024: जयपुर लोकसभा सीट पर इस बार कई नए चेहरे चर्चा में है. जयपुर से लगातार दो बार से चुनाव जीत रहे रामचरण बोहरा के टिकट पर 'संकट' है. इसलिए यहां पर पिछले एक साल से कई चेहरों की चर्चा है, जिसमें ब्राह्मण, वैश्य दोनों मांग कर रहे हैं.


हालांकि, रामचरण बोहरा अपने काम को प्रमुखता से सामने रख रहे हैं, उन्हें भरोसा है कि उनके काम को देखते हुए टिकट मिलेगा. राज विवि के प्रोफेसर प्रकाश शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ श्याम शर्मा, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत, बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सुनील कोठारी जैसे कई नाम चर्चा में है. कई महिला नेत्री भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं. इस बार यहां से बीजेपी के टिकट मांगने वालों की लिस्ट लम्बी है. सूत्रों का कहना है कि 6 मार्च को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी उसके बाद यहां की लिस्ट आ सकेगी. 


डिप्टी मेयर पुनीत और सुनील कोठारी? 


जयपुर के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत इस बार टिकट मांग रहे हैं. हालांकि, पुनीत विधानसभा चुनाव में भी मालवीयनगर सीट से टिकट मांगा था. चूंकि, जयपुर लोकसभा सीट से ब्राह्मण और बनिया वर्ग से लोग चुनाव लड़ चुके हैं. लगातार दो बार से ब्राह्मण को टिकट मिला है. इसलिए अब यहां से वैश्य वर्ग टिकट चाह रहा है. सुनील कोठारी भी चुनाव लड़ने की दौड़ में शामिल है. किशनपोल विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन उन्हें अब लोकसभा से उम्मीद है. 


पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष क्यों ? 


पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ श्याम शर्मा भी जयपुर शहर लोकसभा में टिकट के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं. डॉ श्याम शर्मा को 1998 में जमवारामगढ़ विधानसभा से भैरों सिंह शेखावत ने टिकट दे दिया था लेकिन उस दौरान भंवरलाल शर्मा के मना करने के कारण शेखावत ने शर्मा का टिकट काट दिया और अशोक गहलोत ने हवामहल विधानसभा से टिकट देने के लिए कहा लेकिन डॉ शर्मा ने विचारधारा नहीं बदलने व उनके वरिष्ठ नेता के सामने टिकट लेने से मना कर दिया. इस बार यहां से टिकट मांग रहे हैं. 


प्रोफेसर ने क्यों की मांग ? 


राजस्थान विवि से किसी प्रोफेसर ने पहली बार जयपुर शहर लोकसभा सीट से टिकट की मांग की है. प्रोफेसर प्रकाश शर्मा पिछले कई सालों से बीजेपी के साथ जुड़े हैं. किसान प्रकोष्ठ में प्रवक्ता भी रहे हैं. दरअसल, जयपुर शहर में बागड़ा ब्राह्मण की संख्या निर्णायक की भूमिका में है. ऐसे में प्रकाश शर्मा बागड़ा ब्राह्मण में मजबूत पकड़ रखते हैं.


ये भी हैं दौड़ में शामिल ? 


बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी टिकट मांग रहे हैं. कई महिला नेत्री भी इस टिकट मांगने की लिस्ट में शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: पैरालंपियन देवेंद्र झाझरिया को BJP ने चूरू से दिया मौका, 5 लोकसभा सांसदों का काटा टिकट, जानें कौन हैं वे