Bundi: बूंदी में 'सुपोषित मां अभियान' शुरू कर बोले ओम बिरला, 'पीएम नरेंद्र मोदी भी समझते हैं मांओं का दर्द'
Bundi News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के बूंदी पहुंचे. यहां उन्होंने महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे काम पर भी बात की.
OM Birla Bundi Visit: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कोटा-बूंदी (Kota-Bundi) में सुपोषित मां अभियान (Suposhit Maa Abhiyan) की शुरुआत की. इसके तहत गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को 9 महीने का सुपोषित किट दिया जाता है जिसमें पौष्टिक आहार से भरपूर खाद्य सामग्री होती है. अभियान के तहत दो हजार महिलाओं को जोड़ा गया है. इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि मां सेवा, त्याग और समर्पण की मूर्ति होती हैं. वह पहले परिवार का पेट भरती हैं उसके बाद खुद खाती है. मां को पोषण मिले, यह हम सबकी जिम्मेदारी है.
बिरला ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में मातृत्व और शिशु मृत्यु दर भारत में सबसे कम हो, इसके लिए वंचित परिवारों की महिलाओं के लिए सहयोग से सुपोषित मां अभियान शुरू किया गया है. अगले नौ महीने तक जब इन गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण मिलेगा तो वे स्वयं भी स्वस्थ होंगी और स्वस्थ शिशु को जन्म देंगी. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मां के दर्द को समझते हैं. इस वजह से उन्होंने संवेदना के साथ महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं.
हम सभी को करनी होगी महिलाओं की मदद- ओम बिरला
बता दें कि इस योजना के तहत गांव और शहर की गर्भवती महिलाएं लाभांवित हो सकती हैं. इस अभियान में निजी डॉक्टर भी इन महिलाओं की देखभाल और जांच करेंगे और साथ ही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराएंगे. पहले चरण में तीन हजार गर्भवती महिलाएं कोटा में इस अभियान का हिस्सा बन चुकी हैं. उधर, ओम बिरला ने कहा कि वंचित वर्ग की इन महिलाओं के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी बनती है. एएनएम, जीएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तो अपना काम कर ही रही हैं, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता भी इन महिलाओं को उचित सलाह दें, उनकी समय-समय पर जांच करवाएं और उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाएं.
ये भी पढ़ें-