Om Birla Brother Accident: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के छोटे भाई नरेन्द्र बिरला जयपुर-दिल्ली हाईवे पर पलवल गांव के पास कार पलटने से घायल हो गए. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. लोकसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार की रात को हुई है, उन्होंने बताया कि दो दिन तक उन्हें डॉक्टर्स अपनी देखरेख में रखेंगे. 


ड्राइवर की लगी आंख
अधिकारी के मुताबिक, ऐसा लगता है कि दुर्घटना के वक्त कार चालक को झपकी आ गई थी. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कार कैसे पलटी. अधिकारी ने बताया कि नरेन्द्र बिरला को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिनों तक उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी. कार के ड्राइवर और उसमें सवार तीसरे व्यक्ति की हालत भी स्थिर बताई जा रही है. हादसे में ड्राइवर के अलावा अन्य सवार को ज्यादा चोट नहीं आई है. लोकसभा अध्यक्ष बिरला कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.


नजदीकी अस्पताल पहुंचाया
मिल रही जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के छोटे भाई नरेंद्र बिरला कोटा से दिल्ली के लिए जा रहे थे कि रास्ते में पलवल गांव के उनकी कार पलट गई. कार पलटने के बाद तेज आवाज आई. हादसे में कार पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. स्पीकर ओम बिरला के कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि की है. उनके मुताबिक दो दिन तक नरेंद्र बिरला डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे. गनीमत ये रही कि हादसे में नरेंद्र बिरला और अन्य लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया.


ये भी पढ़ें


Right To Health Bill के विरोध के बीच सरकार ने मानीं डॉक्टरों की मांगें, चिकित्सा मंत्री बोले- अब जल्द काम पर लौटें