Om Birla Daughter News: IRPS अधिकारी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसमें झूठा आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने पिता के 'प्रभाव' के कारण पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की.


बार एंड बेंच कि रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि बिरला ने अपनी यूपीएससी योग्यता पर सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की है, उस पर आज (मंगलवार 23 जुलाई) ही अत्यावश्यक आधार पर सुनवाई होनी है. अंजलि बिरला द्वारा दायर की गई ये याचिका जस्टिस नवीन चावला की बेंच के सामने रखी गई है, जिस पर एडवोकेट राजीव नायर ने अर्जेंट हियरिंग की मांग की है. जस्टिस चावला ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. 


अंजलि बिरला का दावा है कि उनके खिलाफ किए गए सोशल मीडिया पोस्ट झूठे और मानहानिकारक हैं. ये केस दो वकीलों संयम खेतरपाल और आदित्य मनुबरवाला ने कोर्ट में फाइल किया है. 


ओम बिरला के अध्यक्ष बनने के बाद वायरल हुआ पोस्ट
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि अंजलि बिरला अपने पिता की 'शक्तिशाली स्थिति' के कारण आईएएस अधिकारी बनीं. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला के चुनाव और NEET-UG पेपर लीक विवाद सामने आने के तुरंत बाद अचानक इंटरनेट पर ये पोस्ट भी वायरल होने लगा.


'पिता ओम बिरला को बदनाम करने की साजिश'- अंजलि बिरला
कई पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि अंजलि बिरला प्रोफेशन से एक मॉडल हैं और पिता की 'पावर' की वजह से पहली बार में यूपीएससी क्लयिर कर आईएएस अधिकारी बन गईं. हालांकि, अंजलि बिरला ने इन सभी दावों को सिरे से नकारा है और दावा किया है कि ये सोशल मीडिया हैंडल 'पूर्व नियोजित साजिश के तहत संचालित किए जा रहे हैं' और उनके साथ पिता ओम बिरला को बदनाम करने के मकसद से साजिश की जा रही है.


अंजलि बिरला ने दी 16 अकाउंट की डिटेल
ऐसे में अब अंजलि बिरला की मांग है कि उनके खिलाफ सभी झूठे पोस्ट डिलीट करवाए जाएं. इसके लिए उन्होंने एक्स के 16 अकाउंट की डिटेल दी है, जहां से वो पोस्ट हटवाना चाहती हैं. इसमें यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक पैरोडी अकाउंट भी शामिल है. 


IRPS अधिकारी हैं अंजलि बिरला
जानकारी के लिए बता दें कि अंजलि बिरला आईएएस अधिकारी नहीं, बल्कि IRPS अफसर हैं. उन्होंने साल 2019 में यूपीएसी की परीक्षा दी थी और अप्रैल 2021 में कमीशन जॉइन किया. पिछले साल उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी की.


यह भी पढ़ें: पेपर लीक पर राजस्थान CM भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान, 'कांग्रेस के समय में...'