Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का दिव्यांगों को तोहफा, कोटा में 2 हजार लाभार्थियों को मिली ट्राई साइकिल
Kota News: ओम बिरला ने कोटा में 2 हजार से अधिक लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल भेंट की. बिरला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह उन दिव्यांगजनों तक भी पहुंचे, जिनको अब तक लाभ नहीं मिला है.
![Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का दिव्यांगों को तोहफा, कोटा में 2 हजार लाभार्थियों को मिली ट्राई साइकिल Lok Sabha Speaker Om Birla gave tricycles to more than 2 thousand disabled people in Kota ANN Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का दिव्यांगों को तोहफा, कोटा में 2 हजार लाभार्थियों को मिली ट्राई साइकिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/d7aeb53c1a85579903acdab4dfb442231709969565343489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने दिव्यांगजन और वरिष्ठजन को सहायक उपकरण (ट्राई साइकिल) भेंट किए. इस अवसर पर स्पीकर बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि देश में प्रत्येक दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित किया जाए. यह सहायक उपकरण हमारे इन साथियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए बेहतर जीवन प्रदान करेंगे.
ओम बिरला ने कहा कि दिव्यांग और वरिष्ठजन जो अपनी शारीरिक परेशानियों के कारण आश्रित बन चुके हैं, उनका सहारा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन रहे हैं. दिव्यांगजन और वरिष्ठजन के सशक्तिकरण के लिए आज अनेक योजनाएं चल रही हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक योगदान की आवश्यकता है.
जो छूट गए उन्हें तलाशेंगे कार्यकर्ता
हम इसमें दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को अकेला नहीं छोड़ सकते. वह समर्थ बनेंगे तो अपनी क्षमताओं के अनुरूप देश की प्रगति में अपनी भूमिका निभाएंगे. कार्यक्रम के दौरान स्पीकर बिरला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह उन दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों तक भी पहुंचे, जिनको अब तक लाभान्वित नहीं किया जा सका है.
2 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिला उपकरण
ओम बिरला ने आगे कहा कि आने वाले समय में हम कोटा में ऐसा केन्द्र स्थापित करेंगे, जहां जांच के बाद दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को तुरन्त आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध करवा सकें. इस कार्यक्रम के दौरान 2 हजार से अधिक लाभार्थियों को करीब 2.5 करोड़ के उपकरण भेंट किए गए.
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एक करोड़ 14 हजार रुपयों का 6033 उपकरण भेंट किया गया. जबकि एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को 1.45 करोड़ रुपये के 1640 उपकरण भेंट किए गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)