लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे ओम बिरला, HC प्लेटिनम जुबली के सेमिनार में करेंगे शिरकत
Jodhpur News: BJP जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार ओम बिरला पहली जोधपुर आ रहे हैं. यह वो हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली के सेमिनार में शामिल होंगे.
![लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे ओम बिरला, HC प्लेटिनम जुबली के सेमिनार में करेंगे शिरकत Lok Sabha Speaker Om Birla Jodhpur Visit he Will participate in High Court Platinum Jubilee seminar लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे ओम बिरला, HC प्लेटिनम जुबली के सेमिनार में करेंगे शिरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/340b6c97aee61fbab797ec9067a294531722058115722489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में आज शनिवार (27 जुलाई) को होने वाले हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली सेमिनार की तैयारी पूरी हो गई है. कोटा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से होने वाले हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला का जोधपुर का पहला दौरा है.
भारतीय जनता पार्टी के जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म में दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार ओम बिरला पहली जोधपुर आ रहे हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता, जिला पदाधिकारी, मंडल मोर्चा के पदाधिकारी सहित बूथ स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली सेमिनार में करेंगे शिरकत
जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशंस के अध्यक्ष अधिवक्ता रतनाराम ठोलिया ने बताया कि जोधपुर एडवोकेट एसोसिएशंस की ओर से डाली बाई चौराहा स्थित अमृतम् पैलेस में शनिवार को 11 बजे हाई कोर्ट प्लेटिनम जुबली के तहत सेमिनार का आयोजन होगा. न्याय प्रणाली के सशक्तिकरण और प्रौद्योगिकी की भूमिका विशेष पर सेमिनार के मुख्य वक्ता और समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सभापति ओम बिरला होंगे. कार्यक्रम में हाई कोर्ट के जज सुप्रीम कोर्ट के जज भी पहुंचेंगे.
कोटा में हुआ था भव्य स्वागत
वहीं इससे पहले ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद कोटा पहुंचे थे. यहां उनके स्वागत के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा था. जैसे ही 6 जुलाई की शाम को ओम बिरला ने कोटा की सीमा में प्रवेश किया था, उसके बाद स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात दो बजे तक जारी रहा.
ओम बिरला की स्वागत यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई. कई संस्थाएं आगे आईं और अपने-अपने स्तर पर स्वागत किया था. हिंडौली विधानसभा से शुरू हुआ स्वागत शक्ति नगर उनके निवास पर पहुंचने के बाद सम्पन्न हुआ था. करीब 16 घंटे लगातार चले स्वागत के कार्यक्रम में 80 किलोमीटर तक 5 विधानसभा क्षेत्र को कवर किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)