Kota News: सड़क पर घूमे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, अमरूद और सीताफल खाया, दुकानदारों को योजनाओं की जानकारी दी
Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा की सड़कों पर निकले. उन्होंने ठेले वालों से फल खरीद कर खाया और उनके परिवार का हाल जाना. बिरला को देख कर ठेले वाले आश्चर्यचकित रह गए.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को कोटा की सड़कों पर निकले थे. कोटा की सड़क पर ओम बिरला ने एक अमरूद वाले के यहां रुक कर पहले उससे बात की और परिवार का हाल जाना. उसके बाद उस ठेले से अमरूद खरीद कर अपने हाथों से चाकू उठाया और अमरूद काटकर उसका स्वाद चखा. ओम बिरला उसके बाद एक और ठेले पर गए वहां सीताफल खाया और उसके पैसे दिए. ठेले वाले से ओम बिरला ने पीएम स्वनिधि और मुद्रा योजना की जानकारी ली. ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्य चकित रह गए.
30 दिसम्बर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आएंगी कोटा
कोटा की सड़कों पर बिरला ने कई फुटकर दुकानदारों से मुलाकात कर हाथो हाथ ही उनके ऋण भरवाए और उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए कहा. हांलाकी ऋण आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोटा में शिविर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को अधिकाधिक लाभ हो सके. 30 दिसंबर को कोटा में विशाल ऋण वितरण मेला आयोजित होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऋण वितरण मेले में शामिल होंगी.
ओम बिरला ने दी योजना की जानकारी
बिरला ने उन्हें अपना काम बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर बनाने लिए स्वनिधि और मुद्रा योजना की जानकारी दी. बिरला ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से वे बेहद मामूली ब्याज दर पर बैंक से ऋण लेकर अपने काम को बढ़ाने के लिए पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं. फुटकर विक्रेताओं ने कहा कि बैंक उनसे अमानत रखने के लिए मजबूर करते हैं. इस कारण उन्हें ऋण नहीं मिल पाता. इस पर बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे आवेदन करें. 30 दिसंबर को कोटा में होने वाले ऋण वितरण मेले में वे स्वयं उन्हें चेक भेंट करेंगे. इस दौरान स्पीकर बिरला ने उनकी कठिनाइयों को भी जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि वह हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं. उन्हें जब भी जरूरत महसूस हो, बिना हिचक संपर्क करें, उनकी हर संभव सहायता की जाएगी. बिरला ने बूंदी के फुटकर विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि ऋण लेने में उन्हें किसी तरह की परेशानी और जमानत की आवश्यकता नहीं है.
Rajasthan: 'हार ग्यो तो जहर खार मर जाऊंला..', बीजेपी विधायक का वीडियो हुआ वायरल