Rajasthan: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बूंदी में केंद्रीय विद्यालय का किया उद्घाटन, कहा- 'शिक्षा विकास का पहिया'
Kendriya Vidyalaya: लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक परिवर्तन का एकमात्र जरिया शिक्षा है. राष्ट्रपति मुर्मू व एपीजे अब्दुल कलाम जैसी अनेक विभूतियां हुई हैं, जिन्होंने अभावों पर विजय पाकर शीर्ष को छुआ
![Rajasthan: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बूंदी में केंद्रीय विद्यालय का किया उद्घाटन, कहा- 'शिक्षा विकास का पहिया' Lok Sabha Speaker Om Birla promises to spread education to every home and connect schools with digital education ANN Rajasthan: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बूंदी में केंद्रीय विद्यालय का किया उद्घाटन, कहा- 'शिक्षा विकास का पहिया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/e19589ce5bb4a67a8688add7786060a51677247125210649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kendriya Vidyalaya in Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने शुक्रवार को राजस्थान के बूंदी में केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने शिक्षा को विकास का पहिया करार दिया. उन्होंने कहा कि आर्थिक परिवर्तन लाने का एकमात्र माध्यम शिक्षा है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं कि कोटा-बूंदी के बच्चे देश और विश्व में बदलाव के वाहक बने. इसके लिए उन्हें हर वह संसाधन उपलब्ध करवाएंगे, जो उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित कर उन्हें नवाचारों की दिशा में आगे ले जाएं. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आने वाले समय में कोटा-बूंदी के सभी स्कूलों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन लाया जाएगा.
'गांव-गांव में तैयार करेंगे शिक्षित पीढ़ी'
बिरला ने कहा कि हमारे देश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और एपीजे अब्दुल कलाम जैसी अनेक विभूतियां हुई हैं, जिन्होंने अभावों पर विजय पाकर शीर्ष को छुआ. उन्होंने कहा कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में कोशिश की जा रही है कि दूरस्थ गांव में अभाव में जी रहे बच्चे भी नेतृत्व करें. इसके लिए गांव-गांव में शिक्षित पीढ़ी तैयार करेंगे. यह हमारा संकल्प है, जिसे हम दृढ़ निश्चय के साथ सिद्धी तक पहुंचाएंगे.
केन्द्रीय विद्यालय के लिए 20 करोड़ स्वीकृत
केंद्रीय विद्यालय के नए भवन के लिए 20 करोड़ की राशि स्वीकृति प्रदान की गई. इस नए भवन के बनने से बूंदी के शैक्षणिक जगत में एक नई ऊर्जा का प्रवाह होगा. बच्चों को अब स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए कहीं और नहीं जाना होगा. इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा. क्षेत्रीय सांसद ओम बिरला की कोशिशों से ही खेल संकुल के पुनर्विकास, रोजगार मेला, हेरिटेज लाइट्स, लाइट एंड साउंड शो जैसे कार्य साकार हो रहे हैं.
नए भवन में यह होगा खास
1. आधुनिक सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक भवन बनाया जाएगा.
2. अब कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा होगी. (वर्तमान भवन में कक्षा 10 तक ही पढ़ाई होती है)
3. 1000 बच्चों को मिलेगा दाखिला. (वर्तमान क्षमता 400 विद्यार्थियों का ही है)
4. फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, कम्प्यूटर लैब और एक्टीविटी व आर्ट रूम भी होगा.
5. बैडमिंटन के दो तथा वॉलीबॉल व बास्केटबॉल का एक-एक कोर्ट बनाए जाएंगे.
6. एक लाख लीटर क्षमता का वर्षा जल संरक्षण स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.
7 15 माह में तैयार होगा केंद्रीय विद्यालय का नया भवन.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Paper Leak Case: बला टल जाए इसलिए बेंगलुरु में हवन कराने पहुंचा, परिचित की मदद से पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)