Rajasthan: 'कोटा में IT उद्योग और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी सरकार', MSME उद्यमियों से बोले LS स्पीकर ओम बिरला
Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने और एयरपोर्ट बनने के बाद कोटा कनेक्टिविटी के मामले में देश के अग्रणी शहरों में से एक होगा.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में गुरुवार (25 जनवरी) को एमएसएमई उद्यमियों के एक कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि जिले में उद्योग लगाए जाने की ज्यादा संभावनाएं हैं और इसको लेकर अब प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं. कोटा को प्रकृति का विशेष वरदान है. यहां वह सभी संसाधन ज्यादा मात्रा में उपलब्ध हैं, जो उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यक है. शैक्षणिक प्रगति को देखते हुए कोटा में आईटी पार्क की स्थापना के लिए केंद्र सरकार में उच्च स्तर पर चर्चा हुई. हाड़ौती में हम धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर भी काम कर रहे हैं.
ओम बिरला ने आगे कहा कि कोटा सहित संपूर्ण हाड़ौती में हम औद्योगिक विकास पर फोकस कर रहे हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने और एयरपोर्ट बनने के बाद कोटा कनेक्टिविटी के मामले में देश के अग्रणी शहरों में से एक होगा. उन्होंने कहा कि हम यहां रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए यहां नए उद्योग लाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बैंकों को भी उद्योगों को वर्किंग कैपिटल उपलब्ध करवाने की दिशा में तेजी से काम करना होगा.
संसदीय क्षेत्र कोटा में MSME उद्यमियों से संवाद किया। उनसे कहा कि कोटा में Industrial growth पर हमारा focus है। उद्योगों की स्थापना और संचालन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। कोटा में IT park और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। pic.twitter.com/BgOOLVygHP
— Om Birla (@ombirlakota) January 25, 2024
'देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुका है एमएसएमई'
वहीं कार्यक्रम के दौरान वित्त राज्य मंत्री डा. भागवत कराड ने कहा कि केंद्र सरकार ने अमूलचूल परिवर्तन कर उद्यमियों के लिए उद्योग अनुकूल वातावरण बनाने के प्रयास किए हैं. एमएसएमई आज देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुका है. इसका देश की जीडीपी में कृषि से अधिक योगदान है. रोजगार सृजन में भी यह क्षेत्र आगे है. इसी कारण सरकार भी एमएसएमई को बढ़ावा दे रहा है. आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
कोटा में इथेनॉल उद्योग की संभावनाएं
इस कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा में बेट्री उद्योग के स्थापना के प्रयास अब भी जारी हैं. पूर्व में उनकी एक कंपनी से इस बारे में बात हुई थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इसके लिए भूमि आवंटन में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई. अब राज्य में सरकार बदली है तो फिर से भूमि आवंटन के प्रयास किए जाएंगे. एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को कोटा में इथेनॉल उद्योग की स्थापना की संभावनाएं तलाशनी चाहिए. केंद्र सरकार ने राजस्थान में एक फार्मा पार्क आवंटित किया है. इसकी स्थापना के लिए कोटा सबसे उपयुक्त स्थान है. उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. कराड से कोटा में हॉस्टल्स पर लगाई गई जीएसटी हटाने का भी आग्रह किया हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

