Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने आज कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में भारत को जी-20 की अध्यक्षता का महत्वपूर्ण वैश्विक दायित्व मिलना गर्व का विषय है. निचले सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी हितधारकों को बधाई दी. सदन में बोलते हुए बिरला ने कहा कि जी-20 देशों के समूह की अध्यक्षता मिलना और 2023 में शिखर सम्मेलन का आयोजन करना भारत के राजनयिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय होगा. उन्होंने सदन की तरफ से सरकार और देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि 2023 में जी-20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन भारत की संसद के नेतृत्व में होगा.


जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर बोले लोकसभा अध्यक्ष बिरला 


बिरला ने कहा कि शिखर सम्मेलन का विषय ‘‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’’ भारत की आस्था वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप है. शिखर सम्मेलन के दौरान भारत समृद्ध बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत और जीवंत लोकतंत्र की शक्ति को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करेगा और संपूर्ण विश्व में नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाएगा. बिरला ने सभी जनप्रतिनिधियों और लोगों से इस अवसर को भव्यता के साथ मनाने की अपील की.


Bharat Jodo Yatra: 10 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी प्रदेशभर की महिलाएं, तय करेंगी 14 किमी का सफर


जी 20 दुनिया की बीस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का है समूह


आपको बता दें कि भारत ने एक दिसंबर 2022 को जी-20 देशों की अध्यक्षता मिली है. जी 20 दुनिया की बीस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है. जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता संभालने पर दुनिया भर से नेताओं का बधाई संदेश मिला था.