Lok Sabha Speaker Om Birla In Kota: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया. कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम में बिरला ने समाज के देश के प्रति योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि भारत की पुरातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में कायस्थ समाज का अहम योगदान रहा है. समाज की युवा पीढ़ी भी सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति समर्पित है.
लोकसभा अध्यक्ष अपनी बुद्धि, कर्म, कौशल और ज्ञान के साथ देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार (7 जनवरी) को कायस्थ समाज के महाकुंभ को सम्बोधित कर रहे थे जिसमें देशभर के 18 राज्यों से समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
देश की उन्नति में कायस्थ बंधु सक्रिय सहभागी है
बिरला ने कहा कि आजादी के आंदोलन से स्वाधीनता के बाद राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अहम योगदान रहा है. समाज ने देश को अनेक ऐसी विभूतियां दीं जिन्होंने राजनीति, शिक्षा, अध्यात्म, कला, खेल सहित अनेक क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित किया. उन्होंने कहा के सेवा, समर्पण और मानव कल्याण के क्षेत्र में भी कायस्थ समाज प्रशंसनीय कार्य कर रहा है. देश की उन्नति में कायस्थ बंधु सक्रिय सहभागी हैं.आज जब देश विकसित भारत के निर्माण के संकल्प की सिद्धि के लिए प्रयासरत है तो समाज के लोगों को भी स्वयं अपनी भूमिका निर्धारित कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए.
कायस्थ समाज का इतिहास गौरवशाली
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कायस्थ समाज का इतिहास गौरवशाली है. समाज के लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां प्राप्त की हैं, इसी कारण उनका समाज में एक विशेष सम्मान है. कार्यक्रम को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ ने भी संबोधित किया. इसके अतिरिक्त ओम बिरला ने माली सैनी समाज, चौथ माता व्यापार संघ, समाजसेवी प्रसन्ना भंडारी के मूर्ति अनावरण व बूंदी के कई कार्यक्रमों में शिरकत की. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों को भी दुलार किया.
Rajasthan News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की इस समाज की तारीफ, कहा- 'आजादी के आंदोलन से स्वाधीनता के बाद...'
दिनेश कश्यप, कोटा
Updated at:
07 Jan 2024 11:21 PM (IST)
Kota News: लोकसभा अध्यक्ष कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई सामाजिक व धार्मिक कार्यकमों में भाग लिया. कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम में बिरला ने समाज के देश के प्रति योगदान को याद किया.
ओम बिरला, लोकसभा स्पीकर
NEXT
PREV
Published at:
07 Jan 2024 11:21 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -