Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में नेताओं ने प्रचार में पूरा दमखम लगा दिया है. इस बीच पूर्व अशोक गहलोत अपने बेटे और जालोर-सिरोही से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को लेकर भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जनता से कहा कि मैंने वैभव को आपको सौंप दिया है. वहीं इस पर अब उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने निशाना साधा है.  


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "काश ऐसी भावना 25 के 25 प्रत्याशियों के लिए होती और सबके लिए ऐसी ही अपील जाती पर वो कहते हैं न कि मोह सभी से तो नहीं होता.सौंप दिया है या थोप दिया है."


 






उन्होंने आगे लिखा, "विधानसभा चुनावों में ये भी कहते सुना था कि 'फलाना यहां का थोड़े है, फलाने को यहां से फलाने को वहां से टिकट कैसे दे दें, उसका वहां क्या लेना-देना. होगा मजबूत रहने वाला वहां का थोड़े है. ये कह कह के कई नौजवानों और नए चेहरों को रोक दिया."


शर्मा ने निशाना साधते हुए लिखा "ये क्राइटेरिया इन्होंने यहां लागू नहीं किया. खैर मेरी शुभकामनाएं हैं कि आपकी इस मार्मिक भावना को जनता गंभीरता से लेगी."


बता दें कि रविवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने बेटे वैभव के लिए सोशल मीडिय पर लिखा था, "मैंने वैभव को अब आपको सौंप दिया है. वैभव आप सबका अपना है. मेरा अनुरोध है कि आप क्षेत्र की तरक्की के लिए उसे अपना आशीर्वाद दें. नामांकन में आप सभी के इस उत्साहजनक व गर्मजोशी भरे समर्थन का दिल से आभार."


ये भी पढ़ें


'मैंने वैभव को अब आपको सौंप दिया', चुनाव प्रचार के दौरान भावुक हुए अशोक गहलोत