Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है. रुझानों में बीजेपी 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राजस्थान लोकसभा चुनाव के रुझान हैरान करने वाले हैं. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. नतीजे जारी होने के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. 


लोकेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ये क्रेडिबिलिटी है 3 बार के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत की. 24 सीटों को दरकिनार कर जालोर-सिरोही में पूरी जान लगा दी. 25 से ज्यादा सभाएं और रोड शो किये. बेटे और खुद के चेहरे के अलावा किसी और को इस लायक तक नहीं समझा कि बैनर पोस्टरों में फोटो तक जगह मिले. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक को जगह नहीं दी. पानी की तरह पैसा बहाकर एजेंसी का कैम्पेन करवाया. प्रदेशभर के चापलूसों की फौज को महीनों तक डेरा डलवाया. खुद देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर प्रवासी राजस्थानियों के साथ ताबड़तोड़ मीटिंग्स की फिर भी चुनाव नहीं जितवा पाए."






लोकेश शर्मा का पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज


लोकेश शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मार्मिक अपील भी काम नहीं आयी. सचिन पायलट को प्रचार करने के लिए नहीं आने दिया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के समर्थकों को कांग्रेस से निष्कासित तक करवा दिया. सब्जियां बेचने, ट्रैक्टर चलाने की रील्स के बावजूद चुनाव नहीं जीत पाए.


अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि अपना घर 'जोधपुर' छुड़वाकर जालोर सिरोही की जनता पर थोपना काम नहीं आएगा. अब अशोक गहलोत जी तय करें नाकारा-निकम्मा कौन? नॉन परफॉर्मिंग एसेट कौन? कांग्रेस पर लाइबिलिटी कौन? क्या अब बीजेपी ज्वाइन करेंगे?" 


लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत के बयान का हवाला दिया. उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करनेवालों को प्रदेश में कांग्रेस के नॉन परफॉर्मिंग एसेट करार दिया था. लोकेश शर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस के सबसे बड़े नॉन परफोर्मिंग एसेट खुद हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने 3 बार मुख्यमंत्री बनाया. एक बार भी आपने परफॉर्म नहीं किया. आपके रहते हुए एक बार भी सरकार रिपीट नहीं हुई और तो और 2 बार लगातार अपने बेटे तक को चुनाव नहीं जितवा पाए."


'हार की जिम्मेदारी लेकर लें राजनैतिक संन्यास'


उन्होंने कहा कि कुर्सी बचाए रखने के लिए हर षड्यंत्र रचे और हथकंडे अपनाए. आलाकमान को फरेब में भी उन्होंने रखा. लोकेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को सलाह दी. उन्होंने कहा कि शुभचिंतक होने के नाते सलाह है कि अब आप जालोर-सिरोही एवं विधानसभा चुनावों की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राजनैतिक संन्यास की घोषणा कर दें और प्रदेश में कांग्रेस को आगे बढ़ने दें.


Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: नागौर में हुआ 'खेला', हनुमान बेनीवाल या ज्योति मिर्धा किसने मारी बाजी?