Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली और राजस्थान में कई बार दोनों दलों के नेताओं ने कई मीटिंग की है. इसके साथ ही जयपुर लोकसभा सीट के लिए मंथन तेज हो गया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी यहां पर किसी महिला या युवा को मैदान में उतार सकती है.
इसमें उम्र के हिसाब से बीजेपी 32 से 55 साल के कैंडिडेट को टिकट दिए जाने की तैयारी कर रही है. चूंकि, यहां गायत्री देवी के अलावा कोई भी महिला सांसद नहीं बन पाई है. बीजेपी ने भी इस सीट से महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया है. इतना ही नहीं यहां से बीजेपी युवा को भी टिकट दे सकती है. वहीं कांग्रेस अपने दो पूर्व नेताओं पर दांव लगा सकती है. क्योंकि पिछली बार के दो मजबूत प्रत्याशी दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. जयपुर से बीजेपी ब्राह्मण या बनिया वर्ग को टिकट देती रही है. कांग्रेस भी बनिया या ब्राह्मण पर दांव लगाती रही है.
कांग्रेस पुराने चेहरों पर लगा सकती है दांव
जयपुर लोकसभा सीट में आने वाली विधान सभा सीटों पर ज्यादातर बीजेपी के ही विधायक हैं. इस सीट पर बीजेपी को जीत बड़ी मिलती रही है. मालवीयनगर विधानसभा सीट से कालीचरण सराफ बीजेपी विधायक हैं. राजस्थान सरकार में किसी बनिया वर्ग को बीजेपी ने कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है. सूत्रों का कहना है कि इसलिए पार्टी जयपुर लोकसभा सीट से किसी अग्रवाल महिला को टिकट दे सकती है. साथ ही युवा उम्मीदवार के नाम पर भी मंथन चल रहा है. इस कड़ी में दो प्रवक्ताओं का नाम शामिल है. वहीं जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस अभी तक केवल तीन बार चुनाव जीत पाई है. कांग्रेस यहां पर अपने कई बड़े चेहरों पर दांव लगा चुकी है.
इस बार कांग्रेस के दो दिग्गज विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस अपने किसी पूर्व सांसद को मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रहीं ज्योति खंडेलवाल बीजेपी में चली गई हैं. इसलिए कांग्रेस किसी क्षत्रिय या ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है, जिसमें तीन पूर्व कैबिनेट मंत्री के नाम शामिल है. उन्हें पहले भी यहां लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया है. जिनमें से तीनों को हार मिली है. वहीं एक को जीत भी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें-Kota Weather Today: कोहरे की वजह से कोटा में विजिबिलिटी हुई कम, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट