Loksabha Election Survey: राजस्थान में अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाए तो कौन जीतेगा- बीजेपी या कांग्रेस, सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे
Loksabha Election Survey Results: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 25 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 24 सीटें जीती थीं. 2019 में एक सीट आरएलपी को मिली थी.
Loksabha Election Survey: लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं. इस बार सत्ताधारी बीजेपी जहां जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं बिखरा हुआ विपक्ष एकजुट होकर उससे वन-टू-वन मुकाबले की तैयारी कर रहा है. विपक्ष की कोशिशों के बीच बीजेपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को विस्तार देने की कोशिशों में लगी हुई है. इस बीच टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोकसभा चुनाव के लिए एक सर्वे किया है. आइए देखते हैं कि इसके नतीजे क्या कहते हैं.
राजस्थान का रण
बीजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियां करती हुई नजर आ रही है. इसी वजह से उसके केंद्रीय नेताओं के राजस्थान में दौरे बढ़ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. आने वाले महीनों में भी इन नेताओं के कई दौरे प्रस्तावित हैं. वहीं राजस्थान में सरकार चला रही कांग्रेस का कोई भी राष्ट्रीय नेता अभी तक चुनावी दौरे पर नहीं आया है. वहीं कांग्रेस अशोक गहलोत और सचिन पायटल के बीच जारी विवाद का भी समाधान नहीं खोज पाई है.
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 25 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 24 सीटें जीती थीं.
अगर राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव करा दिए जाएं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.
- बीजेपी: 20-22
- कांग्रेस: तीन से पांच
- अन्य: शून्य से एक सीट
अगर लोकसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो आज चुनाव होने की स्थिति में वोट शेयर की बात करें तो
- बीजेपी: 51.10 फीसदी
- कांग्रेस: 38.70 फीसदी
- अन्य: 10.20 फीसदी
अगर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और आज लोकसभा चुनाव होने पर वोट शेयर की बात करें तो यह स्थित बनती है.
- बीजेपी: 55.6, 59 और 51.10
- कांग्रेस: 30.7, 34.5, 38.70
वहीं अगर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो उसमें मिली सीटों की बात करें तो यह स्थित बनती है.
- बीजेपी: 25, 24, 20-22
- कांग्रेस : 00, 00, 3-5
ये भी पढ़ें