Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में प्रसिद्ध पुरी की तर्ज पर निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर की ओर से इस बार कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शहर में हजारों पताकाएं लगेगी, भजन सहित कई आयोजन किए जाएंगे. भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा 7 जुलाई को उदयपुर के प्राचीन जगदीश मंदिर से दोपहर 3:30 बजे निकाली जाएगी. यात्रा जन समूह, झाकियां, भजन मंडली, संभाग के संत महंतों की मौजूदगी में नगर भ्रमण के लिए निकलेगी. 

 

बता दें उदयपुर में पुरी की तर्ज पर निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा सबसे प्रसिद्ध मानी जाती है. इसमें चांदी का रथ भी काफी वजनी है, जो विशेष रूप से बनाया गया है. यात्रा को देखने और इसमें शामिल होने के लिए लोग बाहर से उदयपुर पहुंचते हैं. रथ को खींचने के लिए सैकड़ों लोग प्राचीन जगदीश मंदिर पर जमा होते हैं. इस दौरान अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.

 

रथ यात्रा के दौरान होंगे ये कार्यक्रम

समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा में इस बार कई विशेष कार्यक्रम होंगे. शहरभर में 21 हजार ध्वज पताकाएं लगाई जाएगी. यात्रा में संत-महंत के साथ ही इस बार की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी. साथ ही एक दिन पहले शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.

 

इसके साथ ही रथ यात्रा के स्वागत के लिए शहरभर के समाजों और संगठनों द्वारा जिस मार्ग से रथ यात्रा गुजरेगी, वहां 201 स्टॉल रथ लगाया जाएगा. साथ ही यात्रा में पारंपरिक 50 भजन मंडलियां भजन कीर्तन करते हुए आगे चलेंगी. रथयात्रा के लिए 3 जून को जगदीश मंदिर पर सुबह 10 बजे भगवान जगन्नाथ को पीले चावल रखकर यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.