Rajasthan News: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की मार झेल रहे अब राजस्थान के लोगों को मंहगाई का एक और झटका लगा है. आज से गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिए हैं. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1056. 50 रुपये में मिलेगा.   


6 महीने में तीसरी बार बढ़े दाम
दरअसल राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर के एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा कंज्यूमर हैं. वहीं अब इन करोड़ों उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है. पिछले 6 महीने में ये तीसरा मौका है जब रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ है. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपये के पार पहुंच गई है. 


कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर कमी की गई है. इससे पहले 1 जुलाई को भी इसकी कीमत 198 रुपये कम की गई थी. इस कटौती के बाद कई शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये तक सस्ता हो गया था. आज एक बार फिर इसमें 8.50 रुपये की कटौती की गई है. इसके अलावा 5 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. इसकी कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितना हुआ बदलाव? जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के ताजा रेट


RSMSSB Computer Instructor Exam: राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की Answer Key जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड