LPG Price Hike: एलपीजी के दाम बढ़ने पर महिलाओं का अनोखा विरोध, खाली गैस सिलेंडर पर खाना बनाकर किया प्रदर्शन
Women Protest against Gas Cylinder Price Hike: उदयपुर में महिलाओं ने विरोध स्वरूप खाली सिलेंडर पर खाना पकाने की कोशिश की. प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की मांग की.
LPG Gas Cylinder Price Hike: उदयपुर में गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि के खिलाफ महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. हाथों में पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी महिलाओं ने खाली सिलेंडर पर खाना बनाने की कोशिश की. उनका कहना था कि आटा, तेल और मसालों के दाम में कुछ कमी आने पर राहत मिली ही थी कि रसोई गैस के दाम बढ़ाकर राहत एक बार फिर छीन ली गई. महंगाई महिलाओं का दुश्मन है. आक्रोशित महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में चौथी बार गैस की कीमत बढ़ा दिया है. उदयपुर में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 1084.50 से बढकर अब 1134.50 रुपए हो गया है. उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपए का भार पड़ा है.
गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
कमर्शियल गैस सिलेंडर 1856 की जगह अब 2207 रुपए में मिलेग यानी दाम में 351 रुपए की बढ़ोतरी हुई. कलेक्ट्रेट पर पहुंची महिलाओं के हाथ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का फोटो था. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में गैस के दाम बढ़ने पर स्मृति ईरानी टंकी लेकर विरोध करने बैठ जाती थीं. आज स्मृति ईरानी को महंगाई नहीं दिखाई दे रही है. महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना था कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई का झटका दे है.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की उठाई मांग
महंगाई से हर वर्ग की नुकसान हो रहा है. कोरोना के पहले गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती थी. अब उसे भी बंद कर दिया गया है यानी सब्सिडी नहीं आ रही है लेकिन दाम बढ़ते जा रहे हैं. अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो आम आदमी और गरीब वर्ग अपना घर कैसे चलाएगा. विरोध स्वरूप खाली सिलेंडर लेकर पहुंची महिलाएं सब्जी बनाने बैठ गईं. विरोध प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गैस सिलेंडर का दाम करने की मांग की.