Lumpy Skin Disease: राजस्थान (Rajasthan) में लगातार लंपी स्क्रीन संक्रमण (Lumpy Skin Disease) का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर रोजाना सैकड़ों गायों की मौत हो रही है. साथ ही हजारों की संख्या में गायें संक्रमण की चपेट में आ रही है. राजस्थान सरकार की तरफ से संक्रमण से बचने के लिए एलोपैथिक दवाइयों से उपचार किया जा रहा है. हलांकि सरकार आयुर्वेदिक उपचार को भी बढ़ावा दे रही है.


आयुर्वेदिक उपचार में आयुर्वेदिक विभाग से औषधियों को मिलाकर लड्डू बनाए जा रहे हैं और इन लड्डुओं को गायों को खिलाया जा रहा है. आज 15 सितंबर गुरुवार को इन्हीं लड्डुओं का उदयपुर (Udaipur) में एक रिकॉर्ड बनाया गया. गौ सेवा संस्थान प्रेरणा की तरफ से एक आयोजन किया गया जिसमें 700 बच्चों ने 15 मिनट में 15000 लड्डू को तैयार किया. अब यह लड्डू जिले में संक्रमित गायों को खिलाया जाएगा.


750 क्विंटल मटेरियल से बनाए लड्डू


प्रेरणा संस्थान के गिरीश भारती ने बताया कि राजस्थान में जिस तरह से लंपी वायरस का खतरा गायों में बढ़ता जा रहा है जिससे कई गायों की मौत हो गई. आयुर्वेदिक विभाग की तरफ से लड्डुओं का निर्माण किया जा रहा है और गायों को खिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक तादाद में इन लड्डुओं को बनाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा गायों तक यह पहुंच सके और संक्रमण पर काबू हो सके. इसी कारण से एक साथ इतने लड्डू निर्माण करने का आइडिया आया. आयुर्वेदिक विभाग के डॉक्टर्स की निगरानी में लड्डू का मटेरियल तैयार किया गया जो 750 क्विंटल था. इसके बाद सरकारी स्कूलों के बच्चे और कुछ वॉलिंटियर जो कि करीबन 700 थे. इन्होंने एक साथ बैठकर 15 मिनट में 15000 लड्डुओं को बनाया. 


गांव में पहुंचाएंगे और कोई भी निःशुल्क ले सकता है


गिरीश भारती ने आगे बताया कि इन लड्डुओं को वॉलिंटियर के मार्फत और आयुर्वेदिक विभाग के जरिए पशुपालकों तक पहुंचाया जाएगा. ताकि वह गायों को खुराक देकर उन्हें स्वस्थ बना सकें. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई भी व्यक्ति शिक्षा सदन में आकर इन लड्डू को निःशुल्क प्राप्त कर सकता है.


Rajasthan News: पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना पर जूते फेंकने के मामले में पुलिस का एक्शन, पांच के खिलाफ केस दर्ज


Rajasthan News: ACB ने घूस लेते अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार, बच्चों के पोषाहार में लेता था कमीशन