Udaipur Lumpy Virus Cases: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर हम सब देख चुके हैं, लेकिन हमने इस पर जीत भी हासिल की है. इसी तरह पशुओं या मुख्य रूप से गाय में होने वाली लंपी स्किन बीमारी (Lumpy Skin Disease) पर भी कंट्रोल पा लिया है. इससे पशुपालकों में जो डर था, वह भी लगभग समाप्त हो चुका है. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में प्रशासन की तरफ से लंपी वायरस (Lumpy Virus) के पीक के दौरान बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में 28 सितंबर के बाद एक भी संक्रमित गाय नहीं आई है.
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार डेढ़ माह पहले हर दिन 3,000 संक्रमित गायें आ रही थीं, लेकिन अब 50 से भी नीचे हैं. सोमवार को सिर्फ 42 गायें संक्रमित मिलीं. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी घटता जा रहा है. उदयपुर जिले में अब तक 74,378 गायें संक्रमित हुईं, जिसमें से 48, 469 पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं. शेष करीब 25 हजार अच्छी स्थिति में रिकवरी कर रही हैं. अब तक 2,420 गायों की मौत हुई हैं. साथ ही 1,61,048 गायों का वेक्सिनेशन किया जा चुका है.
इन वजहों से कम हुए लंपी वायरस के केस
चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि लंपी वायरस पीक पर था, उस समय जो भी संक्रमित पशु थे, उनको स्वस्थ पशु से दूर करने के लिए प्रशासन की तरफ से आइसोलेशन सेंटर बनाया गया. सभी संक्रमित गाय को आइसोलेशन सेंटर में लाया गया, जिससे यह संक्रमण फैलने से थमा. दूसरा मुख्य कारण यह है कि इस संक्रमण के लिए गोट पॉक्स वैक्सीन कारगर साबित हुई. संक्रमित पशुओं को यह वैक्सीन लगाई गई, जिससे वह ठीक हुए. यह कारण में माना जा रहा है कि बारिश के समय पशुओं के आस-पास कीचड़ और गंदगी थी. संक्रमित पशुओं पर बैठने वाली मक्खियां भी स्वस्थ पर जा रही थीं, जिससे भी संक्रमण फैल रहा था.
टीमें अभी भी कर रही हैं काम
अब बारिश नहीं है तो यह समस्या भी नहीं आ रही है. इसके अलावा भी पशु चिकित्सा कर्मचारी गांव-गांव, घर-घर पहुंचे और संक्रमित पशुओं की जानकारी लेकर उनको उपचार दिया गया. उदयपुर के चिकित्सा अधिकारी ओम साहू ने बताया कि लंपी स्किन बीमारी से निजात मिल रही है. पहले की तुलना में केस और मौतें कम हुई हैं, जो शेष हैं, वह भी रिकवरी की स्टेज पर हैं. साथ ही साफ और अच्छी स्थिति में है. टीमें अभी भी लगातार काम कर रही हैं और घर-घर जा रही हैं.