साल के पहले सूर्य ग्रहण के बाद अब लगने जा रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, वो भी 80 साल बाद. यह 16 मई सोमवार को लगेगा और एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. साथ ही वैशाख पूर्णिमा की तिथि, विशाखा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में चंद्र ग्रहण लगेगा. ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में होगा, इसलिए इस ग्रहण के कारण इस राशि के लोगों के जीवन में कई परिवर्तन महीनों तक प्रभावित करेंगे. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण परिघ योग में मनाई जाएगी.


6 राशियां होंगी मालामाल
पंडित सुरेश श्रीमाली से जानिए कैसे अपने सपनो को पूरा करें क्योंकि इस दिन महालक्ष्मी योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं जिससे 6 राशियों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और कृपा दोगुनी अधिक होगी. राजयोग और धन योग बनने के कारण 6 राशियां मालामाल हो जाएंगी और उनके अधूरे सपने पूरे होंगे. ग्रहण में भले ही सूतक काल न हो, लेकिन हमें ग्रहण से जुड़े दान पुण्य करने चाहिए. दान और ध्यान करने का विशेष महत्व है. 


कब कब लगेगा चंद्रग्रहण
इस साल कुल 2 चंद्रग्रहण लगेंगे और ये दोनों ही पूर्ण चंद्रग्रहण होंगे. पहला 16 मई और दूसरा 8 नवंबर को लगेगा. आज हम जानेंगे कि चंद्र ग्रहण कब लगेगा और कहां-कहां दिखेगा और भारत में इसका सूतक काल मान्‍य होगा या नहीं. किन राशियों की किस्मत खुल जाएगी और किन राशियों को रहना होगा सावधान. साथ ही जानेंगे आपको चंद्र ग्रहण के समय क्या करना लाभदायक होगा.


Uttarakhand Char dham Yatra Guidelines: चारधाम यात्रा के लिए लागू हुए नए नियम, जानिए कौन से मंदिर में कितने तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन


क्या होगा चंद्रग्रहण का समय
16 मई को लगने जा रहा यह ग्रहण सोमवार को सुबह 7  बजकर 58 मिनट से आरंभ होकर 11 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इस वजह से यहां सूतल काल भी मान्‍य नहीं होगा. ग्रहण के वक्‍त राहु चंद्रमा को निगल लेता है और इस वजह से चंद्र देव कष्‍ट में होते हैं. यही वजह है कि ग्रहण के दौरान कोई भी धार्मिक और शुभ कार्य नहीं किया जाते .


यहां देखा जा सकेगा चंद्रग्रहण 
भारत में इस चंद्र ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण दक्षिण-पश्चिमी यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है जो चंद्र ग्रहण की समाप्ति पर खत्म होगा.  ग्रहण जहां दिखाई देता है,  वहां के लोगों पर प्रभाव डालता है. 


इन राशियों की किस्मत खुलेगी
मेष, कन्या, मकर, मीन, सिंह, मिथुन राशि के लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी. आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. बिजनेस में चल रही दिक्कत दूर होगी और आपको सफलता मिलेगी. नई जॉब लगने की संभावनाएं मजबूत होंगी. अधूरे काम पूरे होंगे, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. इन  6 राशियों को चंद्र ग्रहण के दिन सतर्क और सावधान रहना होगा. ये राशियां है कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु ,वृषभ और कुंभ. 


सूतक काल के दौरान ग्रहण में इन बातों का खास ध्यान रखें-


1.चंद्र ग्रह का शांति पाठ करें और मंत्रों का जप करें. 
2.सूतक काल में खाना न बनाएं, अगर बन चुका है तो तुलसी के पत्ते डालकर रख दें. 
3.ग्रहण के समय होने वाली पूजा में मिट्टी के दीये इस्तेमाल करें.  
4.ग्रहण खत्म होने के बाद घर और पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें. 
5.सूतक काल में काम या क्रोध जैसे नकारात्मक विचारों को मन में न आने दें. 
6.गर्भवती महिलाओं को भी इस वक्‍त विशेष सावधानियां रखनी चाहिए और ग्रहण के वक्‍त बाहर जाने से बचना चाहिए.


Rajasthan News: पाकिस्तान से बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा एक परिवार, जानें पूरा मामला