मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान विधानसभा में क्यों मांगी माफी? अब भी नहीं थम रहा विवाद
Madan Dilawar Apology: मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों पर दिये बयान से राजस्थान की सियासत गर्म हो गयी थी.गुरुवार को सदन में विपक्ष मदन दिलावर से इस्तीफे की मांग कर रहा था.
Madan Dilawar Apologises: आदिवासियों के खिलाफ दिये बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने खेद प्रकट किया है. गुरुवार को उन्होंने विधानसभा में दिए बयान पर अफसोस जताया. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शिक्षा मंत्री के पक्ष रखने की जानकारी दी. मंत्री मदन दिलावर शिक्षा विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए. विपक्ष ने सदन में माफी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
शोर शराबा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की. विपक्ष के नेता मंत्री मदन दिलावर को पद से हटाए जाने की मांग कर रहे थे. शोर शराबे के बीच सदन को संबोधित करते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "आदिवासी हिंदू समाज का सर्वोत्तम हिस्सा हैं. आदिवासियों के बारे में कहने का आशय नकारात्मक नहीं था. अगर विपक्ष या आदिवासी भाई की भावना को मेरे बयान या शब्द से ठेस पहुंची है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं."
राजकुमार रोत से हुई थी तीखी बहस
गौरतलब है कि 'आदिवासियों की डीएनए जांच' वाले बयान पर राजस्थान में तूफान खड़ा हो गया था. विपक्ष ने बयान को मुद्दा बनाकर सरकार से मंत्री को पद से हटाये जाने की मांग उठ खड़ी हो गयी थी. 22 जून को मंत्री दिलावर और बांसवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत के बीच तीखी बयानबाजी से राजनीतिक पारा और चढ़ गया था. भारत आदिवासी पार्टी प्रमुख ने मंत्री के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई थी.
Rajasthan: डीग में इनामी साइबर ठग के तीन मंजिला मकान पर चला बुलडोजर, पुलिस की पकड़ से अब तक है दूर