Madan Dilawar Attack On CM Ashok Gehlot: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa), और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) पर तीखा हमला बोला है. 


उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधवा को गिरफ्तार करने की मांग की है. दिलावर ने बताया कि उड़िसा हाईकोर्ट का आदेश है कि आधार कार्ड के अभाव में देश में मिलने वाली सुविधाओं को बंद नहीं किया जा सकता, जबकी राजस्थान में महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराए जाने पर लोगों की सुविधाओं को बंद किए जाने की बात कही जा रही है. 


मुख्यमंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
दिलावर ने कहा कि यह राहत नहीं आफत कैंप है. इसमें भ्रष्टाचार हुआ है. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के सांगोद विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह कभी कभी सही बोलते हैं. उन्होंने कई बार पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. बारां जिले में 2,222 जोड़ो के हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन के मामले में दिलावर ने कहा " इतने बड़े स्तर पर यदि अपने पैसों से विवाह सम्मेलन हुआ है, तो मैं इसकी प्रसंशा करता हूं. यदि ऐसा नहीं हुआ तो, ये पैसा कहां से और किस माध्यम से आया. इसकी जांच होनी चाहिए. इतने बड़े आयोजन में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. इसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. यदि मेरे आरोप गलत हैं, तो मुझे सलाखों के पीछे डाल दो."


 'रंधावा के साथ रहने वालों पर सखी जाए निगरानी'
मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीएम मोदी को मारने की साजिश के तहत बयान दिया, जिसका एक मामला कोटा के कोर्ट में विचाराधीन है. उनके साथ प्रदेश के सीएम भी घूम रहे हैं. वो उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. इससे लगता है कि सीएम अशोक गहलोत भी इस षडयंत्र में शामिल हो सकते हैं. रंधवा और उनके साथ रहने वालों पर गहन निगरानी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूछताछ होनी चाहिए. 


वहीं इस पूरे मामले पर कोटा शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. विजय सोनी का कहना है कि दिलावर द्वारा लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ गहलोत सरकार सबसे प्रभावशाली कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोप का क्या है, वो तो लगाते रहते हैं.आरोप को सिद्ध करना चाहिए. देश में अशोक गहलोत की सरकार नम्बर वन चल रही है. प्रदेश में लोगों को उनककी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.


Rajasthan: राजस्थान सरकार इस साल 40 हजार बुजुर्गों को कराएगी तीर्थ यात्रा, अयोध्या समेत इन 13 तीर्थ स्थल के होंगे दर्शन