मदन दिलावर ने संभाली पुरी सीट पर संबित पात्रा की चुनावी कमान, महिला कार्यकर्ताओं की बैठक कही ये बड़ी बात
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान सरकार के मंत्री पुरी लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए है. यहां बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा चुनाव मैदान में है.
![मदन दिलावर ने संभाली पुरी सीट पर संबित पात्रा की चुनावी कमान, महिला कार्यकर्ताओं की बैठक कही ये बड़ी बात Madan Dilawar election campaign on Sambit Patra Puri Lok Sabha Election 2024 ann मदन दिलावर ने संभाली पुरी सीट पर संबित पात्रा की चुनावी कमान, महिला कार्यकर्ताओं की बैठक कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/d9a83fc0b0042fbc96147a2fca9bb2b01714974889416743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान की जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, उन क्षेत्रों के नेताओं को अब उन लोकसभा सीटों की कमान सौंपी गई है जहां मतदान अभी बाकी है. इसी कड़ी में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है. पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के संबित पात्रा चुनाव मैदान में है. मदन दिलावर उनके चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
मदन दिलावर ने महिला कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित
पुरी लोकसभा सीट में चुनाव कार्यालय में आयोजित महिला कार्यकर्ताओं की बैठक को मदन दिलावर ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी जिसने महिलाओं के सम्मान को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान के लिए अनेक योजनाएं चालू की है.
‘नरेन्द्र मोदी को PM बनाने के लिए महिलाएं करें विशेष प्रयास’
राजस्थान सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास महिला के नाम पर, महिला स्वावलंबन के लिए आर्थिक सहायता, स्वरोजगार के लिए काम ब्याज पर ऋण, महिलाओं के नाम बचत पर सामान्य से अधिक ब्याज और तीन तलाक से मुक्ति जैसी अनेक योजना है जो महिलाओं के लिए बनाई गई है. इसलिए महिला शक्ति को विशेष रूप से प्रयास करने होंगे की नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सभी माता, बहनों को घर-घर जाकर महिलाओं और उनके परिजनों को मोदी की गारंटी की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही बीजेपी की जीत सुनिश्चित करनी होगी. इससे पहले उन्होंने पुरी लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा ब्रह्मगिरी के गांव तिछाना और गांव पंचायत अलंडा में मंडल पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया था. इसके दौरान उन्होंने दावा किया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ओडिशा की सभी लोकसभा सीटों पर राष्ट्रवाद का कमल खिलेगा व 'अब की बार 400 पार' का संकल्प साकार होगा.
यह भी पढ़ें: Exclusive: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बार-बार क्यों कर रहे इस्तीफा देने की बात, नाराजगी या...?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)