सबसे ज्यादा पौधा लगाने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे 20 लाख, राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर का ऐलान
Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दिनों कोटा प्रवास पर हैं. यहां पर उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत कर स्कूल और कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया.
![सबसे ज्यादा पौधा लगाने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे 20 लाख, राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर का ऐलान Madan Dilawar Kota Visit announced most number of saplings Plants Panchayat Will get 20 lakhs ANN सबसे ज्यादा पौधा लगाने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे 20 लाख, राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/f0e7fd97d2213fcbc7e8e1796bf6599d1722167940329651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News Today: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पौधरोपण को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. वह जहां भी जाते हैं, वहां पौधा लगाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दिनों कोटा प्रवास पर हैं.
मंत्री मदन दिलावर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण विश्वभर में तापमान बढ़ रहा है, यह हम सभी को जागरूक करने के लिए एक चेतावनी के रूप में है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के कई शहरों में तापमान 47 डिग्री से ऊपर रहा जबकि फलौदी का तापमान 53 डिग्री तक चला गया था.
ग्राम पंचायतें होंगी सम्मानित
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अगर हम अभी हम जागरूक नहीं हुए तो मानव जाति पर आने वाले संकट को कोई नहीं टाल पाएगा. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे तापमान को कम करने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे.
अपने संबोधन के दौरान मदन दिलावर ने कहा कि पेड़ लगाने और पर्यावरण को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पौधा लगाने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उन्हें 20 लाख रुपये दिए जाएंगे.
7 अगस्त को सघन पौधरोपण अभियान
प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ अमृत पर्यावरण महोत्सव-2024 के अन्तर्गत एक पेड़ देश के नाम- एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान को साकार करने की अपील की. उन्होंने जिले में 7 अगस्त को अलग-अलग स्तरों पर सघन वृक्षारोपण का आह्वान किया.
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने लोगों से अपील की है कि सारे कार्य छोड़कर हरियाली तीज के अवसर पर 7 अगस्त को 'एक पेड़ देश के नाम-एक पेड़ मां के नाम' अभियान को सार्थक बनाने में जुट जाएं. उन्होंने कहा, "इस मौके पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती मां के प्रति अपना कर्ज चुकाएं."
'जाति धर्म से ऊपर उठकर लगाएं पेड़'
ग्लोबल वार्मिंग को लेकर मदन दिलावर ने कहा कि भीषण गर्मी से बचने के लिए हमें पेड़ों की कटाई रोकनी होगी, जितने अधिक संभव हो पेड़ लगाने होंगे.
उन्होंने कहा कि अमृत पर्यावरण महोत्सव सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है, जिसमें हम सभी को अपनी भागीदारी निभाते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण कर सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि धर्म, संप्रदाय और जाति बंधन से ऊपर उठकर इस पुनीत कार्य में जुटें. उन्होंने कहा कि परिवार में जितने सदस्य हैं उतने पौधे लगाएं.
मदन दिलावर ने कहा कि स्कूल और कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को भी पौधा लगाने को कहा, जिससे कोटा को हरा-भरा बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि निजी स्कूल में पढ़ने वाला हर बच्चा पांच पौधे भी लगाएगा तो लाखों पौधे लगाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में DRI की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 56 लाख सोने के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)