जोधपुर के सूरसागर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मदन दिलावर, कहा- ‘दोषियों को...’
Jodhpur Violence: जोधपुर में 21 जून को दो पक्षों में हुए हंगामे को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को पीड़ित लोगों से मुलाकात की और हालातों का जायजा लिया.
Jodhpur Violence: राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री और जोधपुर प्रभारी मदन दिलावर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. मदन दिलावर सूरसागर क्षेत्र में दौरा करने भी पहुंचे यहां 21 जून की रात को दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था. मंत्री ने हिसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की.
हालातों का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मदन दिलावर ने कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
घायल महिला से भी मिले शिक्षा मंत्री
मदन दिलावर ने सूरसागर क्षेत्र में पथराव के दौरान घायल हुई महिला लाजवंती देवी से भी मुलाकात की. उन्होंने बताया कि लाजवंती देवी की आंख को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इसमें जो भी दोषी होगा उसपर कानून का शिकंजा कसा जाएगा. उन्हें छोड़ा बिल्कुल नहीं जाएगा.
वहीं शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र के कई लोगों से मुलाकात कर हिंसा के कारणों की जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता शिवकुमार सोनी और मनोज पालीवाल मौजूद थे. इसके अलावा मदन दिलावर के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी नजर आए.
सर्व हिंदू समाज ने मदन दिलावर से की थी शिकायत
बता दें कि सूरसागर क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद सर्व हिंदू समाज ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से शिकायत की थी कि क्षेत्र में कई लोग अवैध अतिक्रमण कर संपत्तियां बना रहे हैं. इसको लेकर प्रभारी मंत्री से पूछा गया क्या यह अतिक्रमण तोड़े जाएंगे. इस पर मंत्री ने कहा कि वो प्रशासन से बात करेंगे.
वहीं सूरसागर क्षेत्र में कई बार हो चुके सांप्रदायिक तनाव पर स्थाई सामाधान के बारे में मदन दिलावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो कोई भविष्यवक्ता नहीं है लेकिन जो कुछ होगा अच्छा होगा.
21 जून को दो पक्षों में हुआ था हंगामा
बता दें कि 21 जून शुक्रवार की रात को सूरसागर क्षेत्र में दो पक्षों के लिखित समझौते के बावजूद एक पक्ष ने ईदगाह से अवैध रास्ता निकाल लिया. इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.
उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया. पथराव में पुलिस के दो अधिकारी के अलावा कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. वहीं एक महिला लाजवंती सांखला के आंख पर भी पत्थर लगा. जिससे उनकी एक आंख फूट गई और रोशनी चली गई.
यह भी पढ़ें: Kota News: स्टूडेंट्स डिप्रेशन में न करें सुसाइड, चल रहे इसके प्रयास, प्रशासन ने गेटकीपर ट्रेनिंग में दिए अहम टिप्स