जानें कौन हैं मदन राठौड़, जिन्हें सीपी जोशी के बाद मिली राजस्थान BJP अध्यक्ष की जिम्मेदारी?
Madan Rathore: बीजेपी ने राजस्थान में ओबीसी समुदाय से आने वाले मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.राठौड़ ने 1970 के दशक में RSS प्रचारक के रूप में शुरुआत की, 2 बार विधायक और उप मुख्य सचेतक रहे.
Madan Rathore Rajasthan BJP President: राजस्थान में बीजेपी ने ओबीसी का कार्ड खेला है. यहां पर घांची समाज से आने वाले राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जिन्होंने राजस्थान में 1970 के दशक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
सन् 1980 के दशक के मध्य में वो बीजेपी में शामिल हो गए. पाली जिला इकाई में कई पदों पर रहने के बाद वे बीजेपी की राज्य इकाई में चले गए. दो बार पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं. वर्ष 2015 से 2018 तक 14 वीं राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के उप मुख्य सचेतक के रूप में भी काम किया है.
इस साल 2024 में, बीजेपी ने राठौड़ राज्यसभा भेजा है. मदन ने 1974 में राजस्थान विश्वविद्यालय के तहत पाली में बांगुर कॉलेज से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की है.
ओबीसी को साधने की तैयारी
राजस्थान में जिस तरह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सीटों का नुक्सान हुआ है. उस हिसाब से पार्टी यहां पर ओबीसी जातियों पर अपनी नजर गड़ाने जा रही है. इसलिए यहां पर ओबीसी पर दांव खेल दिया है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर मदन राठौड़ को नई जिम्मेदारी की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर मदन राठौड़ के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को बीजेपी राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी. मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूं."
यह भी पढ़ें: UP के राधा मोहन को फिर मिली राजस्थान BJP प्रदेश प्रभारी की कमान, अरुण सिंह ने लंबे समय तक निभाई जिम्मेदारी