Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने राजस्थान सहित देशभर में कैंसर रोगियों की संख्या में लगातार साल दर साल हो रही वृद्धि पर सरकार से राहत देने की मांग की है. राठौड़ ने कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या और रोग निदान के प्रयासों के संबंध में राज्यसभा में सवाल उठाया है.
मदन राठौड़ ने केंद्र सरकार से कैंसर रोगियों को सस्ता और सुलभ इलाज मुहैया करवाने की अपील भी की है. वहीं कैंसर रोगियों को रियायती दरों पर दवा उपलब्ध हो सकें इसके लिए 131 कैंसर रोधी अनुसूचित दवा की अधिकतम दर तय कर दी और दूसरी ओर 43 कैंसर रोधी गैर अनुसूचित दवा के व्यापार मार्जिन को भी सीमित कर दिया गया.
वहीं केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर भी 83 उत्पाद कैंसर के इलाज के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे है. राठौड़ ने बताया कि देश में 2019 से लेकर 2023 तक 5 साल के दौरान कैंसर रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज हुई है. जहां देश में 2019 में 13 लाख 58 हजार कैंसर रोगी रिकॉर्ड किए गए थे, वहीं 2023 दिसंबर तक इनकी संख्या 14 लाख 96 हजार तक पहुंच गई. इसी तरह राजस्थान में जहां 2019 में कैंसर रोगियों की संख्या 69000 थी, वो पांच साल में बढ़कर 76655 तक पहुंच गई. अधिकांश तौर पर मुख कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के मामले अधिक देखने को मिल रहे है.
कितने बढ़े कैंसर रोगी
देश में 2023 में सर्वाधिक कैंसर रोगियों की संख्या के मामले देश में कैंसर मरीजों की संख्या में 8वें नंबर पर है, यह चिंता जनक स्थिति है. हालांकि, राजस्थान सरकार ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को डे-केयर पैकेज में शामिल करने का ऐतिहासिक कार्य किया है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की सामान्य कैंसर की जांच की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस और विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 48 घंटे बाद झमाझम बारिश की चेतावनी, भिंड में नदी के किनारे बसे 129 गांव अलर्ट पर