Watch: CM भजनलाल शर्मा से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, नदियों के जल बंटवारे को लेकर क्या है दोनों राज्यों की योजना?
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस योजना से हमारे कई वन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा. राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल की जो समस्या थी उसका समाधान होगा.
Mohan Yadav In Jaipur: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने रविवार को जयपुर में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. यह मुलाकात दोनों राज्यों को जोड़ने वाली नदियों को लेकर हुई है. सबसे पहले जयपुर में सीएम मोहन यादव का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया. इसके बाद दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच इस मुद्दे पर अहम बातचीत हुई.
बैठक के बाद मध्य प्रदेश CM मोहन यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कहा,"मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ये बेहद अहम योजना है.नदियों को जोड़ना अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, उसी वक्त इसकी नींव रखी गई थी लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार आई.
#WATCH | Jaipur: During a joint press conference with Madhya Pradesh CM Mohan Yadav, Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, " This is a very important scheme for Madhya Pradesh and Rajasthan...it was Atal Bihari Vajpayee's dream to connect rivers, the foundation for this was laid at… pic.twitter.com/ymlalcAVOK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 28, 2024
कांग्रेस ने इस पर सिर्फ राजनीति की. फिर राज्य में बीजेपी की सरकार आने पर फिर से इस पर काम शुरू किया गया. सीएम भजनलाल ने कहा कि इस योजना से हमारे कई वन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा. राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल की जो समस्या थी उसका समाधान होगा.
#WATCH | Jaipur: During a joint press conference with Rajasthan CM Bhajanlal Sharma, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "...Under the leadership of PM Modi, we will work towards the welfare of the people...we will work on various issues..." pic.twitter.com/bR12QsFbDD
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 28, 2024
वहीं जयपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर हमारी नदियों के जल के बंटवारे को लेकर कुछ निर्णय करने जा रही हैं. यह निर्णय ना केवल दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए होगा बल्कि इससे लाखों किसानों का जीवन भी बदलेगा"
वीरों री भूमि पर आपरो घणो घणो स्वागत सा!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 28, 2024
पतित पावनी माँ नर्मदा की अविरल धारा से अभिसिंचित, बाबा महाकाल की पुण्य धरा मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से जयपुर OTS निवास पर आत्मीय भेंट की।
पराक्रम, शौर्य और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका… pic.twitter.com/QqWxY5CnoY
जल बंटवारे पर अहम बैठक
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह काफी बड़ी योजना है, हमारे 7 डैम बनेंगे. अभी दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच चर्चा बाकी है. इस योजना के पूरे होने पर इसमें बड़े पैमाने पर पर्यटन की संभावना रहेगी. पेयजल की समस्या का समाधान होगी.
ये भी पढ़ें: