Mohan Yadav In Jaipur: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने रविवार को जयपुर में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. यह मुलाकात दोनों राज्यों को जोड़ने वाली नदियों को लेकर हुई है. सबसे पहले जयपुर में सीएम मोहन यादव का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया. इसके बाद दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच इस मुद्दे पर अहम बातचीत हुई.
बैठक के बाद मध्य प्रदेश CM मोहन यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कहा,"मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ये बेहद अहम योजना है.नदियों को जोड़ना अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, उसी वक्त इसकी नींव रखी गई थी लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार आई.
कांग्रेस ने इस पर सिर्फ राजनीति की. फिर राज्य में बीजेपी की सरकार आने पर फिर से इस पर काम शुरू किया गया. सीएम भजनलाल ने कहा कि इस योजना से हमारे कई वन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा. राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल की जो समस्या थी उसका समाधान होगा.
वहीं जयपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर हमारी नदियों के जल के बंटवारे को लेकर कुछ निर्णय करने जा रही हैं. यह निर्णय ना केवल दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए होगा बल्कि इससे लाखों किसानों का जीवन भी बदलेगा"
जल बंटवारे पर अहम बैठक
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह काफी बड़ी योजना है, हमारे 7 डैम बनेंगे. अभी दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच चर्चा बाकी है. इस योजना के पूरे होने पर इसमें बड़े पैमाने पर पर्यटन की संभावना रहेगी. पेयजल की समस्या का समाधान होगी.
ये भी पढ़ें: