Rajasthan: मध्य प्रदेश-राजस्थान के राज्यपालों की अहम बैठक, कलराज मिश्र बोले- चुनावी राज्यों में जल्द निपटाएं विवाद वरना...
Rajasthan Latest News: उदयपुर में मध्य प्रदेश और राजस्थान के राज्यपालों की आज अहम बैठक हुई जिसमें दोनों राज्यों के 15 जिलों के आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल हुए.
उदयपुर में मध्य प्रदेश मंगू भाई पटेल और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की आज अहम बैठक हुई जिसमें राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों के 15 जिलों के आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल हुए. वह जो बॉर्डर पर स्थित जिलों के अधिकारी हैं. इस बैठक में दोनों राज्यों के आपस में सीमा विवाद से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई और उनका निराकरण कैसे किया जाए उस पर बातचीत हुई. इसमें आपराधिक, राजनीतिक, राजस्व, पलायन सहित अन्य मुद्दे हैं जिनपर बातचीत हुई.
जानें किन मुद्दों और विवादों पर हुई चर्चा
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में राजस्व विवादों के संबंध में सर्वे हो चुका है, इस संबंध में अधिकारी अब इस आधार पर उसके प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे. उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के अंतर्गत भारत सरकार तथा राज्य सरकार की विकास योजनाओं, विशेष रूप से स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं का समान रूप से लाभ दिए जाने का सुझाव भी दिया है.
उन्होंने दोनों राज्यों की राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित बालिका शिक्षा, चिकित्सा, जनजाति कल्याण और अन्य विकास योजनाओं का लाभ समान रूप से दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के लोगों को कैसे मिले, इस पर भी प्रभावी सोच रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बहुत से मामलों में दोनों राज्यों के अंतर्गत जातिगत आधार पर कईं बार जो मुद्दे और विवाद होते हैं, उन पर समझाइश से प्रभावी स्तर पर समस्याओं का हल किए जाने की भी आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत से स्तरों पर ऐसे मामलों के बारे में जानकारी मिलती है कि दोनों राज्यों की सीमा पर कहीं किसी प्रकार की दुर्घटना या लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है तो ऐसे मामले में स्थान निर्धारण को लेकर अनिर्णय की स्थिति में आम जन को बहुत परेशानी होती है. ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम और अन्य प्रकार के अनुसंधान के संबंध में दोनों राज्यों के अधिकारी परस्पर समन्वय रखकर संवाद से त्वरित मामलों का समाधान कर समुचित कार्यवाही करें.
सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि चूंकि आने वाले समय में राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होने हैं इसलिए सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. आतरिक सुरक्षा व्यवस्था कैसे पुख्ता हो, इस पर अभी से विचार करें और अपराधियों को पकड़ने, अपराध रोके जाने के लिए पुलिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए प्रभावी कार्य किया जाए.
बैठक में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त स्तर पर मिल बैठकर विकास से जुड़े मुद्दों पर एकमत होकर कार्य करने की आवश्यकता जताई ताकि बाद में किसी स्तर पर कार्य में किसी तरह की ढिलाई नहीं रहे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीमावर्ती क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण एवं रोकथाम, राजस्व एवं वन भूमि के सीमांकन, कामगार पलायन आदि की चर्चा करते हुए इस संबंध में समयबद्ध प्रभावी कार्य किए जाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के 400 साल पुराने मंदिर में ड्रेस कोड पोस्टर विवाद, देव स्थान विभाग ने हटाया पोस्टर, क्या है मामला?