Udaipur News: राजस्थान सहित पूरी दुनिया में उदयपुर झीलों की नगरी के नाम से मशहूर है. यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं, हालांकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट न होने से विदेशी पर्यटकों को सीधे जोधपुर तक पहुंचने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लंबे समय से उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग जोरशोर से चल रही है, जिसे अब सरकार ने मंजूर कर लिया है. 


एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उदयपुर के महाराण प्रताप एयरोपोर्ट पर नया टर्मिनल बनाने की घोषणा की है. 850 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत में बनने वाले नए टर्मिनटल को इंटरनेशनल उड़ानों के परिचालन के मानक के अनुरुप बनाया जाएगा. इसको यात्रियों के सहूलियत के मुताबिक सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.


नया टर्मिनल 40 हजार स्क्वायर मीटर में बनेगा


एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार उदयपुर महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए 887 करोड़ रुपए की निविदा निकाली जाएगी. इसमें नया टर्मिनल 40 स्क्वायर मीटर में बनेगा जिसकी क्षमता करीब 2 हजार यात्रियों की होगी. अराइवल एरिया 16 हजार वर्ग मीटर और डिपार्चर एरिया 19 हजार वर्ग मीटर में होगा. 


2026 तक पूरा करने की डेडलाइन


एयरपोर्ट में दो प्रवेश और दो निकास के गेट होंगे, यात्रियों के सुविधा के लिए 42 नए चेक इन काउंटर होंगे. इसके अलावा वह सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तय मानक में आती है. इसके लिए अक्टूबर में निविदाएं जायेंगी, जबकि इस काम को पूरा करने के लिए 2026 तक की डेडलाइन है.


यहां बनेगा एयरपोर्ट का नया भवना


एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेश नगाइच ने बताया कि 887 करोड़ रुपए की निविदाएं आमंत्रित की गई है. अभी जो एयरपोर्ट भवन है उसके पास ही नया भवन बनेगा. उन्होंने कहा कि अभी जो पुराना भवन है, इसके बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए नए टर्मिनल की सौगात मिलने वाली है. अक्टूबर में निविदाएं खोल दी जाएंगी. बता दें कि अभी यहां से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, भोपाल, बैंगलोर, इंदौर के लिए उड़ाने संचालित होती हैं. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा मुकुंदरा 'टाइगर' से फिर होगा आबाद, एमटी-5 को मिली जोड़ीदार एमटी-2023