Maharana Pratap Jayanti 2022: चावंड में पांच करोड़ की लागत से बनेगा महाराणा प्रताप पैनोरमा, CM गहलोत का एलान
Maharana Pratap Jayanti: मुख्यमंत्री गहलोत ने आज वीर महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि समाधि स्थल चावंड में लगभग 5 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप पैनोरमा बनाया जाएगा.
![Maharana Pratap Jayanti 2022: चावंड में पांच करोड़ की लागत से बनेगा महाराणा प्रताप पैनोरमा, CM गहलोत का एलान Maharana Pratap Jayanti 2022 Maharana Pratap Panorama will be built at Chawand of Udaipur with the cost of 5 crore CM Ashok Gehlot announces ANN Maharana Pratap Jayanti 2022: चावंड में पांच करोड़ की लागत से बनेगा महाराणा प्रताप पैनोरमा, CM गहलोत का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/4e5bcfee8016d3aea3d7622fed00a261_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharana Pratap Jayanti 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीर महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि समाधि स्थल चावंड में लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से महाराणा प्रताप पैनोरमा बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने महाराणा प्रताप के शौर्य और स्वाभिमान को याद किया. गहलोत ने कहा कि महाराणा प्रताप की जन्मस्थली, कर्मभूमि और समाधि स्थल से जुड़े सभी स्थानों पर मेवाड़ कॉम्प्लेक्स फेज-1 एवं फेज-2 के तहत विभिन्न कार्य करवाए गए हैं.
विकट परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी
पैनोरमा में महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष और तत्कालीन मेवाड़ की सभ्यता संस्कृति का चित्रण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप की जिंदगी से प्रेरणा लेने के लिए आस-पास के स्थलों को विकसित भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान और मातृभूमि की रक्षा के लिए सुखों का त्याग कर अरावली की पहाड़ियों और दुर्गम वनों में जीवन व्यतीत किया. अत्यंत विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी और मातृभूमि की भक्ति का प्रतिमान बनाया.
महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें
उन्होंने महाराणा प्रताप के शौर्य और त्याग भरे जीवन से प्रेरणा लेकर प्रदेश की उन्नति में अहम भागीदारी निभाने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने धौलपुर जिले के मरैना और जारगा को नवीन उप तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी. इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी. गहलोत ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय लिया. अब योजना के हत जॉबकार्ड बनवाने के लिए ई-मित्र से मुफ्त ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान हो गया.
REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)