Maharana Pratap Jayanti 2024 in Mewar: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती देश में एक माह पहले ही मनाया जा चुका है, लेकिन हिंदी कैलेंडर के अनुसार मेवाड़ में उनकी जयंती 9 जून को मनाई जाएगी. इसे लेकर मेवाड़ में 6 दिन पहले ही कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. 


इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 8 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर आएंगे, इस दौरान वह राष्ट्रीय तीर्थ स्थल प्रताप गौरव केंद्र में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम भजनलाल शर्मा लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार उदयपुर आ रहे हैं. 


तलवार रास से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
महाराणा प्रताप की जयंती पूरे मेवाड़ में अलग-अलग संगठन द्वारा मनाई जा रही है. इसमें सबसे पहले शुरूआत महिलाओं की तलावार रास से हुई. इसमें अजब सेवा संस्थान के जरिये शहर के चेतक चौराहे पर पहले अश्व पूजन किया गया. इसके महिलाओं के ग्रुप ने तलवार रास का प्रदर्शन किया गया.


महिलाओं ने हाथों से तलवार से कई करतब दिखाए. इसे देखने के लिए चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. इसके बाद अब 9 जून को विभिन्न संगठनों के जरिये शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा.


राष्ट्रीय तीर्थ स्थल प्रताप गौरव केंद्र में आएंगे सीएम शर्मा
इस पवित्र मौके पर शहर में अलग-अलग संगठनों के जरिये विभिन्न कार्यक्रम किए ही जा रहे है. इसके अलावा उदयपुर में स्थित प्रताप गौरव केंद्र जिसे राष्ट्रीय तीर्थ स्थल का दर्जा प्राप्त है, वहां भी कार्यक्रम किए जा रहा है. यहां गुरुवार से विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं शुरू हुई. इसके अलावा कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. 


प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि 8 जून की शाम को प्रताप जयंती के कार्यक्रम के समारोह का उद्घाटन होगा. इसमें आरएसएस के सह सरकार्यवाहक कृष्ण गोपाल आएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: मई में इस वजह से उदयपुर में कम आए पर्यटक, क्या मानसून के साथ लौटेगी सिटी ऑफ लेक की रौनक?