Rajasthan News: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर कई चर्चाएं होती हैं. देशभर के लोग 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मना चुके हैं. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई, लेकिन महाराणा प्रताप का मेवाड़ और यहां के लोग 9 जून को उनकी जयंती मनाएंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.


वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उदयपुर आएंगी. मेवाड़ में महाराणा प्रताप की जयंती का उत्सव 6 जून से ही शुरू हो जाएगा. उदयपुर स्थिति राष्ट्रीय तीर्थ स्थल प्रताप गौरव द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती इस बार ऐतिहासिक स्वरूप में मनाई जाएगी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित देश के कई नामी अतिथि होंगे.


चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
बता दें चार दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस बार 6 जून से आयोजनों की शुरूआत हो जाएगी, जो जयंती पर 9 जून तक चलेगी. चार दिन के इन आयोजनों में पांच अलग-अलग विषयों की कार्यशालाएं भी शामिल हैं. महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर संघ के सह सरकार्यवाह और मुख्यमंत्री की सभा होगी.


इसी दिन रात को स्टोरी टेलिंग शो ‘अमरतां री वातां’ भी होगा. जयंती पर 9 जून को उपमुख्यमंत्री आएंगी और रात को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा बता दें पूरे मेवाड़ में उदयपुर, चितौड़गढ़, राजसमंद में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. इस बार भी विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्राएं निकाली जाएगी और अन्य कार्यक्रम होंगे. महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी एक वीडियो जारी का महाराणा प्रताप की जयंती को 9 जून को मनाने के लिए कहा था.



यह भी पढ़ें: उदयपुर का तापमान और गिरा, गर्मी से मिलेगा आराम, बिजली और पानी के संकट से लोगों को मिलेगी राहत