उद्धव ठाकरे के बैग की जांच होने पर भड़के अशोक गहलोत, 'एक पार्टी को...'
Maharashtra Election 2024: उद्धव ठाकरे के सामान की लगातार दो दिन से जांच की जा रही है. इसके बाद विपक्षी नेताओं में इस मामले को लेकर नाराजगी है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान को चेक करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी नेता इस मामले को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी उद्धव ठाकरे के सामान की चेकिंग को गलत बताया है.
अशोक गहलोत ने कहा,"एक पार्टी के नेता को टारगेट करना गलत है. जांच सभी की होनी चाहिए." अशोक गहलोत के मुताबिक निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को महायुति के नेता सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के सामान की जांच करनी चाहिए.
ये देश को कहां ले जाना चाहते हैं- गहलोत
इसके अलावा कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी के 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' नारे पर कहा, "दुर्भाग्य से देश में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जहां इस तरह के नारे लगाए जा रहे हैं और वह भी चुने हुए लोगों द्वारा. आप देश को कहां ले जाना चाहते हैं? आज विविधता में एकता है, हम एकजुट हैं, लेकिन वे हमें विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं."
उद्धव ठाकरे का सामान किया गया चेक
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा अपना सामान चेक किए जाने पर ऐतराज जताया था. उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सार्वजनिक मंच पर रोष जाहिर किया था.
इस दौरान, उद्धव ठाकरे ने कहा, "मेरे बैग की जांच की जा रही है. यकीन मानिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मेरा सीधा-सा सवाल है कि क्या कभी इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की जांच की गई है."
ये भी पढ़ें