Devendra Fadnavis on Ashok Gehlot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से प्रदेशभर में परिवर्तन यात्रा निकल जा रही है. परिवर्तन यात्रा के जरिये राजस्थान की गहलोत सरकार को घेरने के लिए बीजेपी के स्टार नेता शामिल हो रहे हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वे यहां से पाली पहुंची परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे.
जोधपुर में बीजेपी के पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस बोले कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खोखले वादे सामने आ रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी, इस बार जरूर परिवर्तन होकर रहेगा. महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राजस्थान में इस बार परिवर्तन जरूर होगा. राजस्थान में जो परिवर्तन यात्रा चल रही है, उसको लोगों का समर्थन मिल रहा है. इससे जाहिर होता है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने वाली सरकार बनने जा रही है. राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है बीजेपी की सरकार बनाने का.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया देवेंद्र फडणवीस का स्वागत
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जोधपुर एयरपोर्ट से पाली के लिए रवाना हुए. पाली जिले में पहुंची परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे और सभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर भी मौजूद रहीं. जोधपुर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेंद्र साल चौक महामंत्री मुनेश पुरोहित, विजय राजोरिया, गौरव जैन, वरुण धनदिया, महेंद्र तंवर, करणी सिंह खींची सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने स्वागत के दौरान मौजूद रहे.
18 दिन तक और 51 विधानसभा क्षेत्र
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चार अलग-अलग दिशाओं से परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. जोधपुर संभाग की यात्रा 4 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामदेवरा से रवाना किया था. यह यात्रा जैसलमेर बाड़मेर जालौर सिरोही होते हुए अब पाली में पहुंची. ये यात्रा 18 दिन तक 51 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी. इस यात्रा का समापन जोधपुर शहर में होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'भ्रष्टाचार में अव्वल राजस्थान', केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना