'धुव्रीकरण करना चाहती है BJP, चुनाव आयोग सोया है', अशोक गहलोत ने साधा निशाना
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार से वापस राजस्थान लौटने के बाद अशोक गहलोत ने यह आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग अपनी भूमिका नहीं निभा रहा है.
Maharashtra Assembly Election 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार का तरीका बहुत ही खतरनाक है जबकि कांग्रेस मुद्दे आधारित कैम्पेन कर रही है. अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र को बचाने की अपनी भूमिका नहीं निभा रही.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा, ''कांग्रेस बार-बार चाहती है कि मुद्दा आधारित कैम्पेन हो. महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा है. महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है. बीजेपी वाले ध्रुवीकरण कर रहे हैं. 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दे रहे हैं. वहां महायुति का अप्रोच बहुत खतरनाक है. ''
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Former CM and Congress leader Ashok Gehlot says, "Congress always wants an issue-based campaign... But the BJP is trying to polarise the whole process by giving all sorts of slogans. They have a dangerous approach... The Election Commission should not… pic.twitter.com/jXjmGfTWIF
— ANI (@ANI) November 19, 2024
चुनाव आयोग से अशोक गहलोत कर रहे यह शिकायत
राजस्थान के पूर्व सीएम ने कहा, ''वे चाहते हैं कि पूरा चुनाव मुद्द आधारित ना हो और धार्मिक रूप से ध्रुवीकरण हो रहा है. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक ट्रेंड है. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. चुनाव आयोग को इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए. चुनाव आयोग सोया हुआ है. चुनाव आयोग की स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि ऐसे प्रचार पर ताले लग जाने चाहिए. कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. ये दबाव में काम कर रहे हैं. लोकतंत्र को बचाने में अहम भूमिका निभाता है लेकिन कोई काम नहीं कर रही है. यह हमारी शिकायत है.''
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार थम चुका है. अब कल यानी 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान कराया जाना है. 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के वसई विरार में हंगामा, बहुजन विकास आघाडी ने BJP नेता विनोद तावड़े पर लगाया बड़ा आरोप