Maharashtra Jharkhand Assembly Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता समझ चुकी है कि यहां जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है. जनता बीजेपी और उसके सहयोगियों की ओर से की गई लूट और भ्रष्टाचार का जवाब देगी.


वहीं झारखंड चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी बैकफुट पर है. उन्होंने कहा, "झारखंड के सीएम को जबरन जेल में डाला गया. जनता जानती है कि केंद्र सरकार सत्ता में बने रहने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है."


इसके अलावा राजस्थान उपचुनावों पर उन्होंने कहा, "कोई भी पार्टी प्रचार के लिए बड़े नेताओं को भेजकर वोट नहीं पाती. आपको लोगों के लिए काम करके उनका विश्वास जीतना होता है. यहां की जनता ने अपना फैसला कर लिया है और वे कांग्रेस पार्टी को वोट देंगे. बहुत कम समय में ही इस राजस्थान की सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है."



राजस्थान में उपचुनाव दो विचारधाराओं के बीच- सचिन पायलट


सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में उपचुनाव दो विचारधाराओं के बीच है और उनकी पार्टी सभी सात सीट पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा, “हमारा किसी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है. ये चुनाव किसी एक जाति या दूसरी जाति का नहीं बल्कि विचारधारा का चुनाव है. यह उपचुनाव इस बात का साबित करेगा कि कौन दौसा की बेहतर सेवा कर सकता है.”


उन्होंने कहा, “यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने दस सालों में लोगों से जो विश्वासघात किया है, उसे लोग देख रहे हैं. साल भर से उनकी सरकार ने यहां राजस्थान में हमारी (कांग्रेस) सरकार की सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया.  घोषणा पत्र में किए खुद के वादे वे (सत्तारूढ़ भाजपा) पूरे नहीं कर पा रहे हैं.”


पायलट ने कहा, “जनता जवाब मांगेगी. जनता को जवाब मांगने का अवसर चुनाव के माध्यम मिलता है. इस चुनाव में एक संदेश जाएगा और भारी मतों से हम जीतेंगे.” उन्होंने कहा कि सात सीट पर होने वाले उपचुनाव में हम अच्छा अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मुझे विश्वास है कि भारी मतों से जीतेंगे. राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.