Maharashtra-Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का सोमवार (18 नवंबर) को आखिरी दिन है. वहीं, राजस्थान के बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को महाराष्ट्र पर लगाया गया था. चूंकि, यहां बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग रहते हैं. महाराष्ट्र में वोटर्स को रिझाने के लिए जहां कांग्रेस ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत को लगाया है.
वहीं, बीजेपी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवां समेत कई दिग्गज नेता महाराष्ट्र में चुनावी कमान सम्हाले हुए हैं. वहीं, झारखंड में बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवां ने कई सभाएं की हैं. राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली महाराष्ट्र में चुनावी कमान संभाले हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कई अन्य नेता लगातार चुनावी मैदान में हैं.
कांग्रेस के इन नेताओं ने दिखाई ताकत
कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेताप्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, विधायक रफीक खान, विधायक रतन देवासी, पूर्व विधायक प्रमोद जैन, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया इन नेताओं ने महाराष्ट्र में खूब दौरे किए हैं.
मुम्बादेवी, कोलाबा, अमरावती, मालाबार हिल, क्षेत्रों में खूब नेताओं के दौरे हुए. जिसे लेकर वहां पर सियासी माहौल चढ़ा हुआ है. हालांकि, झारखंड में कई नेताओं की टीम उतरी थी.
बीजेपी के इन नेताओं ने दिखाई ताकत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लगातार महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार किए हैं. उनके साथ ही डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद्र बैरवां ने भी दौरे किए हैं. इतना ही नहीं बैरवां झारखंड में कई सभाएं और रैली की है. मुख्यमंत्री ने कांदिवली, मलाड वेस्ट, भिवंडी आदि सीटों पर दौरे किए है. वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवां ने नालासोपारा में सभाएं की हैं. उसके बाद बैरवां को झारखंड में सभाएं की हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस गजब है! अपराधी पर रखा 25 पैसे का इनाम! खुद बताई चवन्नी भर रिवॉर्ड की वजह