Bharatpur Cyber Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले का मेवात क्षेत्र मिनी जामताड़ा के नाम से मशहूर होता जा रहा है.मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम में बढ़ता जा रहा है. देश के कई राज्यों की पुलिस आए दिन मेवात क्षेत्र में दबिश देती है और आरोपियों को पकड़ कर ले जाती है. मेवात इलाके के ठग कई बड़े -बड़े  उद्योगपतियों को भी अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं.ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र का समने आया है.मेवात क्षेत्र में सीकरी थाना के गांव सिहावली निवासी रिजवान पुत्र असलम खान को महाराष्ट्र की पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.


किस विधायक को फंसाने की तैयारी थी


जानकारी के अनुसार रिजवान ने वाट्सअप पर वीडियो कॉल के जरिए महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की मोहोल विधानसभा क्षेत्र के नेशनल कांग्रेस पार्टी के विधायक यशवंत मने को एक न्यूड महिला के साथ जोड़कर वीडियो बना ली. फिर सेक्सटॉर्शन के जरिए विधायक को ब्लैकमेल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग कर डाली. उसने विधायक से कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक विधायक को कहा गया कि आप इज्जतदार आदमी हो आपको पैसे से ज्यादा इज्जत प्यारी है,इसलिए एक लाख रुपये दे दीजिए. 


विधायक के पास 22 जनवरी को किसी अनजान नंबर से मैसेज आया था, लेकिन विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया. उसके बाद विधायक के पास 23 जनवरी को कई बार वाट्सअप पर वीडियो कॉल आने के बाद जब कॉल को अटेंड किया तो उन्हें एक न्यूड महिला दिखाई दी. यह देखते ही विधायक ने फोन काट दिया.उसके बाद ठग ने इस अश्लील वीडियो का स्क्रीन शॉट काटकर विधायक को वाट्सऐप पर भेज कर एक लाख रुपये की मांग की.


पुलिस ने कैसे की कार्रवाई


विधायक ने इसकी शिकायत सोलापुर क्राइम ब्रांच के एसीपी रामनाथ पोकले से की. इसके बाद पुणे थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुणे के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीनिवास खड़गे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. क्राइम ब्रांच ने टीम गठित कर कॉल डिटेल के आधार पर लोकेशन ट्रेस की. क्राइम ब्रांच की टीम नौ फरवरी को भरतपुर आई. उसने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सीकरी थाना इलाके के गांव सिहावली में दबिश देकर इस मामले में आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बदमाश के मोबाइल से 90 अश्लील वीडियो भी बरामद की गई है. पुलिस ने उसे पुणे की एक अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड ली है.


ये भी पढ़ें


Assam New Governor: गणित के टीचर से विधायक, मंत्री और अब राज्यपाल बनें गुलाबचंद कटारिया, ऐसे बनाया सियासी रिकॉर्ड