Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में छंटने लगे बादल, बारिश पर लगा ब्रेक लेकिन कई जगहों पर छाई धुंध
मौसम विभाग के अनुसार आज महाराष्ट्र के ज्यादातर जगहों पर दिन में मौसम साफ रहने का आनुमान है. हालांकि कई जगहों पर सुबह में कोहरे और धुंध का असर देखने को मिलेगा. वहीं बारिश पर ब्रेक लगा है.
Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र में बादल छंटने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादातर जगहों पर दिन में मौसम साफ रहने का आनुमान है. हालांकि कई जगहों पर सुबह में कोहरे और धुंध का असर देखने को मिलेगा. वहीं मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में कई दिनों से हो रही बारिश पर ब्रेक लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक अब कई जगहों पर 20 जनवरी से बादल छाने का अनुमान है. इस बीच लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है.
पिछले दिनों नागपुर समेत महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बेमौसम बरसात और ओले गिरने से तापमान में तेजी से गिरावट हुई थी. इसकी वजह से ठंड भी बढ़ गई थी. वहीं ओले गिरने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था. है. भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई-ठाणे समेत उत्तर महाराष्ट्र में 15 जनवरी तक तापमान के गिरने का अनुमान लगाया था. आइये जानते हैं कि आज राज्य के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
मुंबई
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 119 दर्ज किया गया है.
पुणे
पुणे में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल और धुंध छाई रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 52 दर्ज किया गया है.
नागपुर
नागपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल और धुंध छाई रहेगी. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 91 है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
नासिक
नासिक में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 54 है.
औरंगाबाद
औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा या धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 58 है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Corona News: तीसरी लहर में भी ओमिक्रोन से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट मचा रहा तबाही, यहां जानें आंकड़े
Mumbai : ओमकार ग्रुप पर ED का एक्शन, 410 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क