Kota Crime News: जीआरपी कोटा ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह एक बैग में भरकर भारी भरकम रकम ले जा रहा था.ये रकम कहां से ला रहा था और कहां ले जा रहा था,इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.लेकिन बताया जा रहा है कि ये रकम किसी ज्वैलर्स की है. इतनी बड़ी नकद राशी को देखकर जीआरपी के पुलिसकर्मी दंग रह गए.उन्हें इतने पैसे गिनने में ही काफी मशक्कत करनी पड़ी.गिनने के बाद पता चला कि बैग में कुल 97 लाख रुपये थे.गिरफ्तार युवक महाराष्ट्र के रत्नागिरी का रहने वाला है.


पूछताछ में जुटा है पुलिस अमला
कोटा जीआरपी कि टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.कोटा जीआरपी की टीम ने एक संदिग्ध युवक को 97 लाख रुपए की नगदी ट्रेन से ले जाते हुए पकड़ लिया.यह राशी कोटा में किसी के यहां से लाई जा रही थी और इसे महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था.लेकिन उससे पहले ही ये युवक पुलिस के हत्थे चढ गया.रूटीन गश्त के दौरान जीआरपी की टीम ने एक व्यक्ति कुछ संदिग्ध नजर आया. उन्होंने उसको रोककर सामान की चेकिंग की. इसमें एक सूटकेस में नोटों के बंडल देख कर जीआरपी दंग रह गई.पुलिसकर्मी इस युवक से पूछताछ कर रहे हैं.पकड़े गए युवक का नाम नीलेश नारायण यैद्रे  पुत्र नारायण यैद्रे है. वह महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली पुलिस थानाक्षेत्र के गांव कलकी का रहने वाला है. 
 


क्या कहना है जीआरपी का
जीआरपी सीआई मनोज सोनी ने बताया कि आरोपी युवक को जीआरपी थाने लेकर आए जहां पर पहले तो नोटों की गिनती की गई. इसके बाद आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है.नीलेश नारायण यैद्रे से हुई प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है की ये पूरी धनराशि एक ज्वेलर की है.इतनी बड़ी राशि को इस तरह से कहां ले जाया जा रहा था.इन तमाम सवालों के लिए आरोपी युवक नीलेश से पूछताछ की जा रही है.जीआरपी अब इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी सूचना देगी.फिलहाल उसे 151 में गिरफ्तार किया गया है. उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: सियासी हलचल के बीच किरोड़ी लाल मीणा की सचिन पायलट से मुलाकात! क्या हैं इसके राजनीतिक मायने