Mahashivratri 2022: राजस्थान (Rajasthan) में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पर्व पर मंगलवार को शिवालयों में पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ बम बम भोले की गूंज सुनाई दी. राज्य भर के शिवालयों में शिव भक्तों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए कतार में दिखाई दिए. शिव भक्तों ने मंदिर में बिल्व पत्र, बेर, गाजर, माला पुष्प, चंदन, दूध, दही, शहद, पंचामृत और जलाभिषेक से भगवान शिव की पूजा आराधना की.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया अभिषेक
राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra)) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर राजभवन स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर में परिवार सहित पूजा अर्चना की. मिश्र ने रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और संपन्नता के लिए कामना की.
सीएम गहलोत ने परिवार के साथ की पूजा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehkot) ने मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. गहलोत ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी.
भक्तों की दिखी भीड़
राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और बम बोले, जय भोले नाथ की गूंज सुनाई दी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुंचे.
ये भी पढ़ें: