Mahashivratri 2023: योग एक ऐसी आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जो शरीर को बीमारियों से मुक्त कर बेहतर जीवनशैली जीने में मदद करता है. यह भारत की ही देन है. अब योग भारत ही नहीं, पूरी दुनिया तक पहुंच चुका है. इसलिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाता है. इसी क्रम में अब उदयपुर में योग से जुड़ा एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम उदयपुर में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. खास बात यह है कि इसमें 21 देशों के कलाकार प्रस्तुति देंगे. इसमें इन देशों में करीब 32 एक्सपर्ट होंगे, जो सहज योग की प्रस्तुति देंगे और इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. 


यह होगा कार्यक्रम


इस कार्यक्रम की आयोजक ऋतु गर्ग का कहना है कि रूस, अमेरिका सहित अन्य देशों के यह कलाकार देशभर में इसकी प्रस्तुति दी रहे हैं. इसके पीछे इनका मकसद है कि आमजन को ध्यान और योग से जोड़ा जाए. इसी कारण इनकी यह यात्रा निकली है. राजस्थान में जोधपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ में भी इनकी प्रस्तुति होगी. उदयपुर में 18 फरवरी को प्रस्तुति देने के बाद यह गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. ये देशभर में कार्यक्रम करके लोगों को योग के प्रति प्रेरित कर रहे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आध्यात्मिक संगीतमय कार्यक्रम योग धारा है, जो शाम 6 बजे उदयपुर के सुखाड़िया युनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में होगा.


इस कार्यक्रम में कलाकार अपनी प्रस्तुति से ध्यान योग के बारे में बताएंगे. इसमें भजन और देवी स्तुति की नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियां भी होगी. खास बात यह है कि इन विदेशी कलाकारों ने ध्यान की महिमा को समझा. सनातन संस्कृति को समझाने के लिए विशेष रूप से हिंदी, संस्कृत और भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा के बाद अब उसे जन-जन तक पहुंचा रहे हैं.


उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सहजयोग ध्यान की प्रणेता निर्मला देवी के जन्म शती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. निर्मला देवी ने सहजयोग ध्यान विधि की 1970 में की थी. उन्होंने परमात्मा के इस प्रेम संदेश को मानव मात्र तक पहुंचाने में पूरा जीवन लगा दिया. आज दुनिया के 150 देशों के साधक सहजयोग ध्यान से जुड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गुलाब चंद कटारिया असम का राज्यपाल बनने वाले राजस्थान के तीसरे नेता, मुख्यमंत्री बनने से चूक गए