Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती को लेकर जोधपुर में निकली मनमोहक झांकियां, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश
Jodhpur Mahavir Jayanti News: इस शोभायात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमूर्ति के रूप में राजसमंद नाथद्वारा से मंगवाए गए रथ आकर्षण का केंद्र बने रहे. तेज धूप के बावजूद महिलाएं और बच्चे उत्साह में दिखे.
Rajasthan News: जोधपुर शहर में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव के आयोजन में हिस्सा लिया. महावीर जयंती के दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन से जुड़ी हुई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. अहिंसा परमो धर्म और जीव दया जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चलने वाले जैन समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा गया.
महावीर जयंती के उपलक्ष में निकाली गई इस शोभायात्रा का कई जगह शहर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और राजनीतिक संगठनो ने और राजनेताओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया. इस शोभायात्रा में बहुत ही खूबसूरत झांकियां बनाई गई थी, जो रथ पर सवार थी. भगवान महावीर की प्रतिमूर्ति के रूप में राजसमंद नाथद्वारा से मंगवाए गए रथ आकर्षण का केंद्र बने रहे.
महिलाएं और बच्चे हुए शामिल
महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर के जीव दया और अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत का संदेश दिया गया. जैन समाज के संगठनों की ओर से नुक्कड़ नाटक के जरिए महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश भी दिया गया. हालांकि आज (3 अप्रैल) तेज धूप हो गई थी, इसके बावजूद समाज के लोग शोभायात्रा के प्रति भारी उत्साह में नजर आए. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए.
भगवान महावीर जयंती जन्म कल्याण महोत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा की कई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही. वहीं भगवान महावीर के जयकारे भी लगाए गए. भगवान महावीर जन्म कल्याण उत्सव के दौरान निकाली गई इस यात्रा में सड़कों पर मानो जैसे सैलाब उमड़ गया हो. यह शोभायात्रा जोधपुर शहर के कई क्षेत्रों से होकर गुजरी. इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ नजर आई. इस शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीव दया पर अहिंसा परमो धर्म के संदेश के साथ मन मोह लेने वाली झांकियां भी इस शामिल थी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने चलाया 'ऑपेरशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड', एक ही दिन में गिरफ्तार हुए 2144 अपराधी