Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी की तरफ से राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस पर मुख्य सचेतक बनाने का दबाव है. मुख्य सचेतक पद से महेश जोशी के इस्तीफा के बाद सरकार में उपमुख्य सचेतक मेहन्द्र चौधरी को प्रमोट किए जाने की चर्चा है. नावां से कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने खुद को कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि मैं मुगालते में नहीं हूं.


मुझे विधानसभा में मुख्यमंत्री के पीछे की सीट पर बैठने का अधिकार मिला है. विधानसभा के अंदर और बाहर मैं मेहनत से काम कर रहा हूं. फ्लोर मैनेजमेंट को हमने अच्छे से हैंडल किया है. मैं नहीं बता सकता कौन बनेगा मुख्य सचेतक और कौन नहीं बनेगा. मैं मुख्यमंत्री के लिए कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा हूं. उन्होंने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां पर बड़ा बयान दिया.


'सतीश पूनियां के साथ बीजेपी ने किया धोखा'


महेंद्र चौधरी ने कहा कि सतीश पूनियां के साथ बीजेपी ने धोखा किया है. सचिन पायलट की अनुशासनहीनता पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. कुचामन सिटी को जिला बनाये जाने पर उन्होंने कांग्रेस के लिए मास्टर स्ट्रोक बताया. महेंद्र चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट का मसला घर के अंदर सुलझा लेंगे. हमें बयानबाजी से मना किया गया है. कांग्रेस एकजुट और मजबूत है. महेंद्र चौधरी ने कहा कि सतीश पूनियां के साथ बीजेपी ने बड़ा धोखा किया है.


महेंद्र चौधरी ने छात्रसंघ चुनाव की दिलाई याद


छात्रसंघ चुनाव में भी सतीश पूनियां के साथ धोखा हुआ था. सतीश पूनियां एबीवीपी के टिकट पर चुनाव हार गए थे. एबीवीपी का विश्वविद्यालय में बोलबाला था. चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने खास वर्ग का लुभाने के लिए पूनियां को अध्यक्ष बना था. मेहनत के बावजूद पूनियां को अध्यक्ष पद से हटाकर बीजेपी ने गलत किया. अब पूनियां को बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाया. महेंद्र चौधरी ने कांग्रेस की सरकार एक बार फिर बनने का दावा किया.


यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot Birthday: अशोक गहलोत के बर्थडे पोस्टर पर BJP का तंज, कहा- 'जनता तय करेगी...'