(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: जहां कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत थी वहीं लगा तगड़ा झटका, महेंद्रजीत मालवीय के जाने से जानें क्या होगा नुकसान
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने वागड़ के डूंगरपुर और बांसवाड़ा की 9 विधानसभा सीटों का जिम्मा खुद उठाया था. मालवीय ने ही यहां प्रचार किया और कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली.
Mahendrajeet Singh Joins BJP: राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता, 4 बार विधायक, मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय अब बीजेपी नेता हो गए हैं. उन्होंने वर्षों पुराना कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. इसका सबसे बड़ा असर कांग्रेस को वागड़ क्षेत्र में पड़ेगा जो पार्टी के लिए राजस्थान में सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति वाले क्षेत्रों में से एक है. जानिए मालवीय के जाने से क्या होग सकती है मेवाड़ वागड़ की राजनीतिक स्थिति.
अभी कांग्रेस वागड़ में मजबूत, इसके पीछे मालवीय ही
हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव हुए हैं. बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. बीजेपी की इस लहर में मेवाड़ में कांग्रेस का सफाया हो गाया, लेकिन वागड़ में कांग्रेस ने बीजेपी का सफाया किया. वही वागड़ जहां से महेंद्रजीत सिंह मावलिय आते हैं. बांसवाड़ा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं, जहां वर्तमान स्थिति में 4 कांग्रेस के पास हैं.
यही लोकसभा सीट भी है. इसके पीछे महेंद्रजीत सिंह मालवीय ही हैं क्योंकि वागड़ के डूंगरपुर और बांसवाड़ा की 9 विधानसभा सीटों का विधानसभा चुनाव में खुद ने जिम्मा उठाया था. मालवीय ने ही यहां पर प्रचार किया. नतीजा यह निकला की कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली.
वागड़ में है आदिवासी पार्टी और कांग्रेस का वर्चस्व
महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बीजेपी में जॉइन होने की सुगबुगाहट से ही चर्चाएं चलने लगी थीं. इसमें सबसे मुख्य चर्चा यह कि वागड़ जिसमें बांसवाड़ा लोकसभा सीट है, यहां पहला तो आदिवासी पार्टी का वर्चस्व विधानसभा चुनाव में बढ़ा और दूसरा कांग्रेस के विधायक ज्यादा हैं. यही नहीं, विधानसभा चुनाव में यहां की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी तीसरे स्थान पर है. चर्चाएं थीं कि बीजेपी के हाथ से यह सीट ना निकल जाए. ऐसे में इस क्षेत्र में कांग्रेस के तुरुप के इक्के मालवीय को ही बीजेपी ने अपने साथ कर लिया. इससे यहां भाजपा का वर्चस्व बढ़ सकता है.
अभी वागड़ में किस पार्टी की क्या स्थिति है
मेवाड़ वागड़ की विधानसभाओं की बात करें तो यहां कुल 28 सीटें हैं. इसमें अभी बीजेपी के पास 17, 3 भारत आदिवासी पार्टी के पास और 7 कांग्रेस के पास हैं. वहीं, एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. इन 28 सीटों में 4 लोकसभा सीट हैं (कुछ विधानसभा सीट अन्य जिलों से भी हैं). लोकसभा सीटें उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ है. इसमें बांसवाड़ा वागड़ सीट है. बांसवाड़ा लोकसभा सीट ने 8 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 5 कांग्रेस, 2 बीजेपी और 1 भारत आदिवासी पार्टी के पास है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, चार बार के विधायक महेंद्रजीत सिंह BJP में हुए शामिल