Mahendrajeet Singh Malvaiya Property: मेवाड़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की गुरुवार (4 अप्रैल) को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई. अंतिम दिन मेवाड़ वागड़ में कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन भरा. बांसवाड़ा से बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भी नामांकन भरा.

 

नामांकन सभा भी हुई जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे. नामांकन में दाखिल एफिडेविट के अनुसार, मालवीय कि साल 2018 से अब तक करोड़ों की संपत्ति बढ़ी है. औसत के अनुसार देखें तो प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मालवीय ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. फिर सरकार ने जल संसाधन मंत्री बने.

 

मालवीय की पत्नी के पास कितनी संपत्ति?

 

महेंद्रजीत सिंह मालवीय की पत्नी के पास भी करोड़ों रुपये की संपत्ति है. इनकी पत्नी बांसवाड़ा जिला प्रमुख हैं. मालवीय के हाथ में नगदी 5.15 लाख और पत्नी के पास 85 हजार रुपये है. 8.53 लाख की स्कॉर्पियो कार और 24.78 लाख की फॉर्च्यूनर कार और 8 लाख रूपक का ट्रेक्टर है.

 

वहीं आभूषण की बात करें तो खुद के पास 3.45 लाख रुपये के 6 तोला सोने के जेवर और पत्नी के पास 11.60 लाख रुपये के 20 तोला सोना, 1.18 लाख रुपये की 1.67 किलो चांदी है. कुल चल संपत्ति देखें तो मालविया और पत्नी के मिलाकर 4.75 करोड़ रुपये है.

 

वहीं अचल संपत्ति की देखें तो पति-पत्नी दोनों को मिलाकर 7.73 करोड़ रुपये की संपत्ति है. चल और अचल मिलाकर 12.49 करोड़ रुपये हैं.

 

2018 में कितनी थी संपत्ति

 

साल 2018 ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे. चुनाव जीतने के बाद गहलोत सरकार में जल संसाधन मंत्री बने. साल 2018 विधानसभा चुनाव में नामांकन जमा कराने के दौरान दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, मालवीय की चल संपत्ति 1.44 करोड़ और पत्नी के पास 18.57 लाख रुपये थे.

 

वहीं अचल संपत्ति में मालवीय के पास 2.14 करोड़ रुपये और पत्नी के पास 74.35 लाख रुपये थे. कुल संपत्ति 4.52 करोड़ रुपये, इसमें आश्रितों का अलग है. अभी कुल 12 करोड़ से ज्यादा हैं. ऐसे में 2018 के बाद से अब तक 7.97 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है.