(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: बीजेपी जॉइन करने के बाद महेंद्रजीत सिंह की आई प्रतिक्रिया, बताया कांग्रेस छोड़ने का सबसे बड़ा कारण
Mahendrajeet Singh Malviya Reaction: कई दिन से महेंद्रजीत सिंंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं थीं. इसी बीच वह लगातार कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे थे.
Mahendrajeet Singh Malviya Joins BJP: बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता महेंद्रजीत मालवीय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी में शामिल होने का एकमात्र कारण वागड़ क्षेत्र का विकास है. अगर यहां का विकास कोई कर सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है.' वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में कांग्रेस के पास कोई विकास का कोई विजन नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. हालांकि, वागड़ में बीजेपी का खास प्रदर्शन नहीं दिखा. ऐसा हुआ महेंद्रजीत सिंह मालवीय की वजह से. बांसवाड़ा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं, जहां वर्तमान स्थिति में 4 कांग्रेस के पास हैं. यही लोकसभा सीट भी है. इसके पीछे महेंद्रजीत सिंह मालविय ही हैं क्योंकि वागड़ के डूंगरपुर और बांसवाड़ा की 9 विधानसभा सीटों का विधानसभा चुनाव में खुद ने जिम्मा उठाया था. मालविय ने ही यहां पर प्रचार किया. नतीजा यह निकला की कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली.
#WATCH | Jaipur: After joining the BJP, former Congress leader Mahendrajeet Malviya says, "The only reason for joining the BJP is the development of Vagad region. Only the BJP can do the development. Congress has no vision... If I became an MLA from Congress and then joined the… https://t.co/zEHbxXIzc9 pic.twitter.com/Rp6NapwJ7k
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 19, 2024
वागड़ में है कांग्रेस का था वर्चस्व
वागड़ में बांसवाड़ा लोकसभा सीट है, जहां आदिवासी पार्टी का वर्चस्व है. वहीं, कांग्रेस के विधायक भी यहां ज्यादा हैं. यही नहीं, विधानसभा चुनाव में यहां की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस बात की चिंता थी कि उसके हाथ से यह सीट ना निकल जाए. ऐसे में इस क्षेत्र में कांग्रेस के तुरुप के इक्के महेंद्रजीत सिंह मालविय को ही बीजेपी ने अपने साथ ले लिया. इससे कांग्रेस को तो बड़ा झटका लगा ही, साथ ही बीजेपी का वर्चस्व बढ़ने की संभावना है.